कोरोना पर दो कविताएं

कोरोना पर दो कविताएं

कोरोना को हराना है

हर घर में यहीं नारा है,
कोरोना को हराना है।

इसने कैसा चक्कर चलाया,
बड़े बड़ों को घर में बैठाया,
अब इसको भी भागना है,
फिर से घूमने जाना है।

थाली से सब्जी गायब ,
मुंह से पान और मावा गायब,
महंगा दौर जमाना हैं,
फिर से पनीर पापड़ खाना है।
कोरोना को हराना है।।


हमसे तुम डरो ना

ऐ कोरोना हमसे तुम डरो ना
हम चीन नहीं हम पाक नही,
हम भारत के नवाब है।

मेरा कुछ नहीं जायेगा,
तेरा काम तमाम हैं।
जहां मोदी जैसे मंत्री,
और डाक्टर मेरे भगवान हैं।

वहां तू क्या कर पायेगा,
जहां चौबीस घण्टे पुलिस तैयार है।
ऐ कोरोना हमसे तुम डरो ना।।

पढ़िए :- हिंदी कविता “जिसका नाम कोरोना है”


यह कविता हमें भेजी है ऋचा पांडे जी ने मुंबई से।

“ कोरोना पर दो कविताएं ” के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

This Post Has One Comment

  1. Avatar
    Rita Arora

    So nice

Leave a Reply