आदरणीया अंशु विनोद गुप्ता जी की ग़ज़ल – झूठ की ताज़ा ख़बर अख़बार है ( Ghazal Jhooth Ki Taza Khabar ) :-

ग़ज़ल – झूठ की ताज़ा ख़बर

ग़ज़ल - झूठ की ताज़ा ख़बर

झूठ की ताज़ा ख़बर अख़बार है।
हर ख़बर अब बन गई व्यापार है।

कुछ नज़ाकत,कुछ नफ़ासत ये अना
हुस्न की तो हर अदा तलवार है।

ज़िन्दगी तुझको अज़ीयत जब लगे
उस घड़ी भगवान की दरकार है।

फ़िक्र उसको है नहीं तूफ़ान की
होती जिसके हाथ में पतवार है

आख़िरी दम तक जहद जारी रहे
ख़ामशी से हारना बेकार है।

कौन थिरका या फ़ज़ाओं ने छुआ
दिल के तारों में ग़ज़ब झंकार है ।

मैं हुई ख़ारा समंदर अश्क़ का
इश्क़ तेरा ज्यों नदी की धार है।

“अंशु” तुझको सोचकर लिखना यहाँ
शाइरी सबकी बड़ी दमदार है।

पढ़िए :- ग़ज़ल “इंसानियत से दूर है इन्सान इन दिनों”


अंशु विनोद गुप्ता जी अंशु विनोद गुप्ता जी एक गृहणी हैं। बचपन से इन्हें लिखने का शौक है।नृत्य, संगीत चित्रकला और लेखन सहित इन्हें अनेक कलाओं में अभिरुचि है। ये हिंदी में परास्नातक हैं। ये एक जानी-मानी वरिष्ठ कवियित्री और शायरा भी हैं। इनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। जिनमें “गीत पल्लवी “,दूसरी पुस्तक “गीतपल्लवी द्वितीय भाग एक” प्रमुख हैं। जिनमें इनकी लगभग 50 रचनाएँ हैं।

इतना ही नहीं ये निःस्वार्थ भावना से साहित्य की सेवा में लगी हुयी हैं। जिसके तहत ये निःशुल्क साहित्य का ज्ञान सबको बाँट रही हैं। इन्हें भारतीय साहित्य ही नहीं अपितु जापानी साहित्य का भी भरपूर ज्ञान है। जापानी विधायें हाइकु, ताँका, चोका और सेदोका में ये पारंगत हैं।

‘ ग़ज़ल – झूठ की ताज़ा ख़बर अख़बार है ‘ ( Ghazal Jhooth Ki Taza Khabar ) के बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी बेहतरीन रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

धन्यवाद।

Leave a Reply