एक मजदूर के परिवार के जीवन में क्या कठिनाई आती हैं आइये पढ़ते हैं एक बेटी द्वारा रचित मैं मजदूर की बेटी हूँ :-

मैं मजदूर की बेटी हूँ

मैं मजदूर की बेटी हूँ

आओ दोस्तों मजदूरों
की दास्तां सुनाती हूँ।
दूसरों की छोड़ो मैं खुद
मजदूर पिता की बेटी हूँ।

ज़िन्दगी के हर उतर चढ़ाव
को मैंने आँखों से देखा है।
भूख से अपनी माँ को पेट में
गमछा बांधते देखा है।

एक-एक रूपये कमाने का
दर्द मैं अच्छे से जानती हूँ।
आज भी 5रूपये बचाने को
मैं रोज पैदल पढ़ने जाती हूँ।

चाँदी को पिघलाने में
साँस फुल जाता है।
आग के ताप से
खून सूख जाता है।

मजदूरी करते है, पिता।
दिन से रात हो जाती है,
बच्चों को तक़लीफ़ ना हो
इस ललक में भूखे रह जाते है।

तक़लीफ़ होता है,
पिता के इस हाल से।
बेटी नहीं बेटा बनकर,
साथ निभाती हूँ, हर हाल में।

गर्व महसूस करती हूँ, खुद में।
मैं मजदूर की बेटी हूँ।
मंजिल को पाना चाहती हूँ, हर हाल में।
ताकि लोग कहे!
मैं मजदूर की बेटी हूँ।

पढ़िए :- मजदूर पर कविता | मजदूर के भाग्य का कैसा


रचनाकार का परिचय

ट्विंकल वर्मा

यह कविता हमें भेजी है ट्विंकल वर्मा जी ने आसनसोल, पश्चिम बंगाल से।

“ मैं मजदूर की बेटी हूँ ” ( Mai Majdoor Ki Beti Hun Kavita ) कविता के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँपढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply