Shikshaprad Kavita In Hindi आप पढ़ रहे हैं शिक्षाप्रद बाल कविता :-

Shikshaprad Kavita
शिक्षाप्रद बाल कविता

Shikshaprad Kavita In Hindi

बच्चो तुम तो वीर हो
मजबूत सी जंजीर हो।
तुम भारत के उज्जवल
भविष्य की तस्वीर हो।।

सच्चाई की राह में चलना
ज्ञान का तुम प्याला पीना।
जीवन नहीं मिलता वार वार
इसे स्वयं के अनुसार जीना।।

किताबों को पढ़ते रहना
मित्र इनको बना लेना।
अपने अमूल्य विचारों को
सस्ते में न बिकने देना।।

गुरुजनों की आज्ञा का
ह्रदय से तुम पालन करना।
परिश्रम को अपनाकर के
आलस्य को जीवन से हरना।।

मात पिता के आदेशों को
सदैव सर्वोपरि तुम रखना।
सकारात्मक आचरण का
पहनना जीवन में गहना।।

सखायो के संग मिलकर
तुम भी किया करना मस्ती।
हमेशा प्रफुल्लित होकर के
बेहतरीन बनाना अपनी हस्ती।।

बड़े बड़े सपने देखकर
बढ़ाना अपनी ताकत को।
प्रबल जोश उर में भर के
अपनाना सफल आदत को।।

रुकना नहीं कभी मार्ग में
भले मुश्किलें चाहे हो अनेक।
जीवन में केन्द्रित होकर
चयन करना तुम लक्ष्य एक।।

पढ़िए :- प्रेरणादायक हिंदी बाल कविता “नजरिया”


नमस्कार प्रिय मित्रों,

सूरज कुमार

मेरा नाम सूरज कुरैचया है और मैं उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सिंहपुरा गांव का रहने वाला एक छोटा सा कवि हूँ। बचपन से ही मुझे कविताएं लिखने का शौक है तथा मैं अपनी सकारात्मक सोच के माध्यम से अपने देश और समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जिससे समाज में मेरी कविताओं के माध्यम से मेरे शब्दों के माध्यम से बदलाव आए।

क्योंकि मेरा मानना है आज तक दुनिया में जितने भी बदलाव आए हैं वह अच्छी सोच तथा विचारों के माध्यम से ही आए हैं अगर हमें कुछ बदलना है तो हमें अपने विचारों को अपने शब्दों को जरूर बदलना होगा तभी हम दुनिया में हो सब कुछ बदल सकते हैं जो बदलना चाहते हैं।

“ शिक्षाप्रद बाल कविता ” ( Shikshaprad Kavita In Hindi ) आपको कैसी लगी ? Shikshaprad Kavita के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply