सफलता के लिए प्रेरित करती कविता :- प्रखर धूप में भी चलता चल
सफलता के लिए प्रेरित करती कविता पथिक है अगर तू पथ का प्रखर धूप में भी चलता चल। विहग है अगर तू नभ का ज्ञानी-पंख लगाकर उड़ता चल।। भीड़ का हिस्सा न बनकर सफल ढाचे में ढलता चल। अतीत का किस्सा न बनकर वर्तमान में परिश्रम करता चल।। अगर मार्ग…

