Mera Bachpan Poem In Hindi आप पढ़ रहे हैं मेरा बचपन पर कविता :-

Mera Bachpan Poem In Hindi
मेरा बचपन पर कविता

मेरा बचपन पर कविता

चलो तुम्हें ले चलता हूं मैं
नन्हें से बचपन की ओर।
मिलकर जहां सारे बच्चे
जगाते थे मचाकर शोर।।

मां की एक नहीं सुनते थे
हम करते थे अपने मन की।
हंसकर हम प्यारी बोली से
शोभा बढ़ाते थे आंगन की।।

चांद की चलती परछाई को
उत्सुक हो पकड़ने दौड़ते थे।
अपने नन्हें सपनों को नभ में
शशि तारो के बीच छोड़ते थे।।

पेड़ और घरों के कोने में
खेलते थे लुका छिपी छुपकर।
विचित्र मुखौटे लगाकर हम
डराते थे सबको रूप बदलकर।।

हाथ फैलाकर उड़ते थे हम
बनकर नन्ही सी कोई तितली।
सरिता सलिल में तैरकर हमें
प्रतीत होता था बन गए मछली।।

बगीचे के वह रंग बिरंगे प्रसून
व सावन के मनमोहक से झूले।
मित्रो की वह सारी गालियां
और शैतानियां हम नहीं भूले।।

वह दिन भी बड़े निराले थे
था सबके पास समय पर्याप्त।
यौवन ने बदल दिया जीवन
बचपन का जमाना हुआ समाप्त।

पढ़िए :-बचपन की यादें कविता | बचपन की स्मृतिमय प्रभात


नमस्कार प्रिय मित्रों,

सूरज कुमार

मेरा नाम सूरज कुरैचया है और मैं उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सिंहपुरा गांव का रहने वाला एक छोटा सा कवि हूँ। बचपन से ही मुझे कविताएं लिखने का शौक है तथा मैं अपनी सकारात्मक सोच के माध्यम से अपने देश और समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जिससे समाज में मेरी कविताओं के माध्यम से मेरे शब्दों के माध्यम से बदलाव आए।

क्योंकि मेरा मानना है आज तक दुनिया में जितने भी बदलाव आए हैं वह अच्छी सोच तथा विचारों के माध्यम से ही आए हैं अगर हमें कुछ बदलना है तो हमें अपने विचारों को अपने शब्दों को जरूर बदलना होगा तभी हम दुनिया में हो सब कुछ बदल सकते हैं जो बदलना चाहते हैं।

“ मेरा बचपन पर कविता ” ( Mera Bachpan Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply