हिंदी कविता दिल जोड़ दो
हिंदी कविता दिल जोड़ दो
यहां उनका भी दिल जोड़ दो
जिनके दिल टूटे हैं
चलते कदम थमे हैं,
वो जीना जानते हैं ।
ना जख्मों को सीना जानते हैं ।।
तुम उन्हें भी अपना लो ।
प्यारे तुम मेरी बात मान
विश्व बंधुत्व का भाव लेकर,
जन- जन से बैर भाव छोड दो ।
“यहा उनका भी दिल जोड़ दो”।।
हम सब के ओ प्यारे,
किस कदर हैं दूर किनारे।
जीत की भी क्या आस
रखते हैं मन मारे ?
ये मन मैले नहीं निर्मल हैं,
सबल न सही निर्बल हैं,
समझते हैं हम जिन्हें नीचे हैं,
वे कदम दो कदम ही पीछे हैं,
जो हिला दे उन्हें
ऐसी आंधी का रुख मोड़ दो ।
यहाँ उनका भी दिल जोड़ दो ।।
दिल बिना क्या यह महफ़िल है,
क्या जीने के सपने हैं,
बेगाना कोई नहीं सब अपने हैं.
ये सब मन के अनुभव हैं,
नहीं हूँ अभी वो, पहले मैं था जो,
सुना था मैंने मरना ही दुखद है,
पर देखा लालसाओं के साथ जीना,
महा दुखद है.
फिर क्या है सुख ?
क्या जीवन सार ?
सुख है सब के हितार्थ में,
जीवन – सार है अपनत्व में,
ऐसा अपनत्व जो एक दूजे का दिल जोड़ दे ।
कोई गुमनाम न हो नाम जोड़ दे ।।
वरना सब असार है चोला,
सब राम रोला भई सब राम रोला ।।
पढ़िए :- कविता दु:ख की बदली | Kavita Dukh Ki Badl
रचनाकार का परिचय
यह कविता हमें भेजी है शिव कुमार साहू जी ने मु.सोनपुर, तह. रामानुज नगर, शहर– सूरजपुर, जिला– सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से। ।
साहित्यिक नाम – शिवराज आनंद, माता – श्रीमती पार्वती साहू, पिता – श्री विश्वनाथ साहू,
विधा – गद्य एवं पद्य
साहित्यिक कृति – जीवन की सोच, मेरी आवाज, जियो उनके लिए, मां की महिमा, प्रेम -जगत,हम कलियुग के प्राणी है, घर का भेद, जगत का जंजाल – संसृति, यहा उनका भी दिल जोड़ दो, उठो युवा तुम उठो ऐसे , मानवता के डगर पे, बेवफ़ा अपनों के लिए,आदि।
सम्मान 1. राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2020 2. नेशनल आईकॉन अवॉर्ड 2021 3. फेस आफ इंडिया अवार्ड 2022
“ हिंदी कविता दिल जोड़ दो ” ( Hindi Kavita Dil Jod Do ) आपको कैसी लगी? ” हिंदी कविता दिल जोड़ दो ” के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Leave a Reply