Waqt Shayari जीवन में वक़्त का बहुत महत्त्व होता है। यह सबको एक समान मिलता है। कोई इसका सही उपयोग कर लेता है और कोई नहीं कर पाता। जो कर लेता है वह आगे बढ़ जाता है बाकी पीछे रह जाते हैं। तो आइये पढ़ते हैं उसी वक़्त पर बेहतरीन शायरी ( Waqt Shayari Status In Hindi ) ” वक्त पर शायरी ” संग्रह में :-
वक्त पर शायरी
१.
वक्त बेवक्त वो याद आते रहे
रह रहकर हमें वो आज़माते रहे
पतझड़ में तो सूना सा लगता है
बसंत में भी हमें वो सताते रहे।
२.
वक्त ने हर वक्त हमें ये समझाया है
मेहनत से ही सबने यहां पाया है
वक्त कम ही देता है अवसर दूसरा
फिर गुज़रा वक्त कहां लौट कर आया है।
३.
वक्त से उसे आगे निकलना था
जाने कैसी दौड़ में उसे पहुंचना था
क्या खोया क्या पाया उसने आखिर
उसे कहां मगर ये भी समझना था।
४.
हम मिलेंगे ये वादा था पक्का
प्यार का हर वादा था सच्चा
वक्त ने मगर ये क्या कर दिया
राहों को अपनी जुदा कर दिया।
५.
हर वक्त चलता रहता है वक्त
नहीं थमता नहीं रुकता है वक्त
हो सके तो संग इसके चलते रहना
किसी के लिए कहां ठहरता है वक्त।
६.
वक्त रख देता है हर ज़ख्म पे मरहम
हम ही हार मान लेते हैं हरदम
सब्र से जब जब काम लिया हमने
वक्त ने दिखाया है बहारों का मौसम।
७.
वक्त का क्या है वक्त पे पता चल जाएगा
मिट्टी का तन इक दिन मिट्टी में मिल जाएगा
क्यों करते हो हर वक्त फिर हेरा फेरी
साथ जब कर्मों का सारा हिसाब जाएगा।
८.
वक्त सिखाता रहा बार बार
जाने क्यों किया अनदेखा हर बार
आज बिगड़े हालात तो समझे हो
वक्त करता नहीं किसी का इंतज़ार।
९.
वक्त से पहले क्यों हार मान ले
बैठा मुसाफिर जब ये ठान ले
सब ख्वाब होंगे फिर पूरे तुम्हारे
मेहनत का जब मूल मंत्र जान ले।
पढ़िए :-वक्त पर कविता “कुछ खोया मिलाना है”
यह रचना हमें भेजी है कामनी गुप्ता जी ने जम्मू से।
“ वक्त पर शायरी ” ( Waqt Shayari Status In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Leave a Reply