काश मेरी भी इक बहन होती जीवन में एक बहन का होना बहुत जरूरी है। जिस से आप अपननी बातें शेयर कर सकें। जो आपको माँ का प्यार दे। और या कारन हैं जिसके लिए बहन का होना जरूरी है। आइये पढ़ते हैं ( Bahan Par Kavita ) बहन पर कविता ” काश मेरी भी इक बहन होती ” :-
बहन पर कविता
काश मेरी भी इक बहन होती
काश मेरी भी इक बहन होती
रहती संग, ना साथ छोड़ती,
कभी लड़ती, कभी प्यार करती,
बाते दिल की, शेयर होती,
कुछ मेरी सुनती, कुछ खुद की कहती,
काश मेरी भी, इक बहन होती
बड़ी होती, मुझको समझाती,
छोटी होती, जिद पर अड़ जाती,
छोटी या बड़ी, इक बहन होती
काश मेरी भी, इक बहन होती
थोड़ी नटखट ज्यादा सयानी होती,
प्यारी सी हंसी, आँखो में भरे नूर होती,
थोड़ी खुद सी, थोड़ी मेरे जैसी होती ,
जैसी भी हो एक बहन होती
काश मेरी भी, इक बहन होती
बहन से बढ़कर, दोस्त होती,
हर मुश्किल में साथ होती,
दूर नहीं, दिल के करीब होती,
अधूरी नहीं, पूरी मेरी होती
काश मेरी भी, इक बहन होती !
पढ़िए :- बहन की याद में कविता “मेरी प्यारी बहना मुझको”
रचनाकार का परिचय :-
यह कविता हमें भेजी है ब्रिजना शर्मा जी ने रामगढ़ शेखावाटी, सीकर से। ब्रिजना शर्मा अपने शब्दों से समाज में सकारात्मक सोच लाने की कोशिश करती हैं।
“ बहन पर कविता – काश मेरी भी इक बहन होती ” ( Bahan Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Thank you so much for post my poem