Bholenath Par Kavita आप पढ़ रहे हैं भोलेनाथ पर कविता :-

Bholenath Par Kavita
भोलेनाथ पर कविता

भोलेनाथ पर कविता

है शुक्रिया भोलेनाथ तेरा,
तूने पल पल मेरा साथ दिया।
डग मग जब हुए कदम मेरे,
मुझे दोनों हाथ से थाम लिया।

सदा पास ही हो मेरे,
मुझे बार बार अहसास हुआ।
याद अभी तक है मुझको,
था गमों ने जब मुझे घेर लिया।

विश्वास उठ गया था तुम से,
दो दिन ना तेरा नाम लिया।
तब ऐसा लगा खुद आए तुम ही,
और बागडोर को थाम लिया।

नहीं मेरे वश में था कुछ भी,
तुम ने ही सारा काम किया।
कभी सोच न सकता था जितना,
प्रभु उतना तुम ने प्यार दिया।

अब तो तुम मेरे साथ ही हो,
हर पल तुम मेरे पास ही हो।

अब छोड़ के मुझको जाना मत,
यही अर्ज प्रभु मैं तुम से करूँ।
जो भी है, वही अच्छा है,
ये सोच के मैं संतुष्ट रहूँ।

विश्वास मेरा न डगमग हो,
कुछ भी चाहे लोग कहें।
बस एक ही वर प्रभु दो मुझको,
कि मांगने की ईच्छा न रहे।

ऐसे ही भला करना सबका,
भोले जैसे तू ने मेरा किया।
है शुक्रिया भोलेनाथ तेरा,
तूने पल पल मेरा साथ दिया।

पढ़िए :- शिव शंकर पर कविता | सच में हो तुम महादेव


विनय कुमार (भूतपूर्व सैनिक )

यह कविता हमें भेजी है विनय कुमार (भूतपूर्व सैनिक ) जी ने बैंगलोर से।

“ भोलेनाथ पर कविता ” ( Bholenath Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply