गन्दी राजनीति पर कविता | Gandi Rajneeti Par Kavita

आप पढ़ रहे हैं गन्दी राजनीति पर कविता :-

गन्दी राजनीति पर कविता

आजकल नेताओं में,
लुटाने की होड़ मची है।
कोई आ रहा इधर को,
कोई भागता उधर को है
ऐसा लगता है जैसे,
गधों में घुड़दौड़ मची है।
आजकल नेताओं में …….।

BJP भगवा पर अड़ी है,
साईकल भी तैयार खड़ी है
हाथी पर देखो माया है,
हाथ का हुआ सफाया है
सियासत के समर में देखो,
भारी तोड़ -फोड़ मची है।
आजकल नेताओं में …….।

कोई बिजली लुटा रहा है,
कोई राशन लुटा रहा है
सियासत का आका बनने,
हरेक संसाधन जुटा रहा है
चुनावी गणित में भाई,
सीटों की घटा-जोड़ मची है।
आजकल नेताओं में……..।

शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार,
ये सब वायदे अधूरे हैं
जनता को लूट खाने में,
सब होशियार पूरे हैं
विकास अधमरा पड़ा है,
उधड़ी हुई रोड़ बची है।
आजकल नेताओं में……..।

बाप का राज समझकर,
लुटा रहे सम्पत्ति को
मूर्ख जनता देखती नहीं,
भविष्य की विपत्ति को
अबकी बार वोट मांगने,
आना नहीं द्वार मेरे,
“जग्गा” के हाथों में अब,
लोहे की रॉड बची है।
आजकल नेताओं में……।

आजकल नेताओं में,
लुटाने की होड़ मची है।।

पढ़िए :- ” लाइब्रेरी और राजनीति ” हास्य कविता


रचनाकार का परिचय

जगवीर सिंह चौधरी

यह कविता हमें भेजी है जगवीर सिंह चौधरी जी ने लोहकरेरा, रुनकता, आगरा से।

“ गन्दी राजनीति पर कविता ” ( Gandi Rajneeti Par Kavita ) आपको कैसी लगी? “ गन्दी राजनीति पर कविता ” ( Gandi Rajneeti Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

You may also like...

1 Response

  1. बहुत ही अच्छा कविता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *