प्यार भरी कविता हिंदी ( Pyar Bhari Kavita In Hindi ) में पढ़िए प्यार के एहसास और प्यार की बातें बयान करती यह बेहतरीन कविता :-

प्यार भरी कविता हिंदी

प्यार भरी कविता हिंदी

ये पल ,ये यादें
प्यारी बातें,
ये मुलाकातें
स्वप्न भरे दिन,
ये सुहानी रातें
कितना खूबसूरत है न

खोये -खोये रहना,
खुद से बातें करना
बेवजह हंसना,
नींद में मुस्कुराना
तेरे एहसास के साथ जीना
प्यार में डूबे रहना
कितना खूबसूरत है न

प्रेम भरी पाती लिखना
लिखकर फाड़ देना
फ़ोन करके काट देना
ओह! ये बेवकूफी करना
कितना खूबसूरत है न

बार-बार तेरी तस्वीर देखना
देखकर दिल का मचलना
थोड़ा चिढ़ाना, थोड़ा शर्माना
पर तुमसे ही सब छुपाना
कितना खूबसूरत है न।

पढ़िए :- प्रेम पत्र कविता “पहला ख़त”


“ प्यार भरी कविता ” ( Pyar Bhari Kavita In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply