हिंदी कविता स्वप्न | बेटी का बाप
वो दरवाजे पे खड़ी मुस्कुरा रही थी
चिड़ियों को देख खिलखिला रही थी,
तभी मां ने पीछे से उसको गोद में उठाया
और वह जोर से चिल्लाई “पापा ओ पापा”
“देखो ना! माँ मुझे खेलने नहीं दे रही”
और अचानक से मेरी नींद खुल गई
घडी में सुबह के 9 बज रहे हैं,
अरे! मुझे तो देर हो गई।
आज तो बॉस पक्का काम से निकालेगा
मेरा ये रोज का सपना मुझे देश से निकालेगा,
कल मन की बात उसको बोलूंगा
मुझे अब बेटी का बाप बनना है,
उसकी तोतली आवाजों से मुझे पापा सुनना है।
हर रोज सोचता हूँ, आज बोलूंगा और
हर रोज डर जाता हूँ,
क्या करूँ, अजीब उलझन है.. दोनों की!
उसे एक ही बच्चा रखना है
और मुझे,
मुझे अपना सपना सच करना है
और उसे अपना करना है।
ये कैसी औरत है भगवान!
जिसे सिर्फ बेटा ही रखना है?
तभी पीछे से आवाज आई,
क्या बात है.. आज आपने चश्मा नहीं पहना..
अरे नहीं! देदो!
देर हो रही है ऑफिस के लिए।
सुनो..मुझे कुछ कहना था..
जानती हो आज फिर वही सपना मुझे आया
खुद को बेटी का बाप बना पाया।
रोज रोज बोलती हूँ बेटी नहीं बेटा चाहिए
और तुमको बेटी ही क्यों चाहिए??
अब उसको क्या बोलूं
बेटी के सारे त्याग कैसे तोलूं?
कैसे कहूं कि वो बेटी ही है,
जिसने हर रिश्तों के ताने बाने को बुना है,
माँ बाप की खुशियों के लिए हर दर्द सहा है।
बेटों का क्या, आज मेरे कल बीवी के होंगे,
उनके लिए सब रिश्ते भरम होंगे,
जिसको हम आज चलना सिखाएंगे
वही कल हमको अनाथाश्रम छोड़ आएंगे,
थोड़ी देर बाद उस आश्रम में बेटी आएगी
और रोते हुए बोलेगी
पापा हम आपको घर ले जायेंगे….
यह कविता हमें भेजी है ऋचा पांडे जी ने मुंबई से।
“ हिंदी कविता स्वप्न | बेटी का बाप ” ( Hindi Kavita Swapna Beti Ka Baap ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
धन्यवाद।
Leave a Reply