पर्यावरण संरक्षण हिंदी कविता

पर्यावरण संरक्षण हिंदी कविता

पर्यावरण संरक्षण पर कविता

एक बार की बात

लगाया उस पौधे पर हाथ
लजाई दूल्हन मानो रात
पूछा कैसा शरम हयात
मैंने क्या कर दी तेरे साथ?

शहमी ठहरी थी कुछ देर
फिर वह हल्की भरी हिलोर
तन के खड़ी हुई भर जोर
तब वह बोली मीठी बोल,
मेरा छुईमुई पहचान

लाजवंती क्यों मेरा नाम?
नाम से लाजवंती बदनाम
ऐसा किया कौन सा काम
शर्माउं मैं सुबहो शाम,

कितने घने थे जंगल वन
बाग बगीचे खिले उपवन
भर जाता खुशियों से मन
सुन चिड़ियों के कलरव धुन,

मानव किया नदानी खूब
खुद खुशियों में रहा डूब
ना थकता न रहा ऊब
बंदर जैसा खुब रहा कूद

काट रहा है वन उपवन को
खतरे में डाल रहा जीवन को
रोके कौन धरा तपन को
प्यासे पक्षी पशु तड़पन को

न वर्षा का थोड़ा ध्यान
नहीं लगाता अपना ज्ञान
कहता धर्म और विज्ञान
पौधों में भी होता जान

मैं डरती हूं इंसानो से
मिट न जाऊं पहचानो से
मानव कृत्य कारनामों से
स्वारथ जैसे इमानो से

हाथ जोड़ विनती है एक
सांसों का जो रिश्ता नेक
मुझे काट के खुद का सोच
न प्राकृति की गति को रोक।

पढ़िए :- प्रकृति प्रेम पर कविता ” स्वप्नों की दुनिया “


रचनाकार का परिचय

रामबृक्ष कुमार

यह कविता हमें भेजी है रामबृक्ष कुमार जी ने अम्बेडकर नगर से।

“ पर्यावरण संरक्षण हिंदी कविता ” ( Paryavaran Sanrakshan Par Kavita ) आपको कैसी लगी ? “ पर्यावरण संरक्षण हिंदी कविता ” ( Paryavaran Sanrakshan Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply