नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था। जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वकील थे। पहले वे सरकारी वकील थे मगर बाद में उन्होंने निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। उन्होंने कटक की महापालिका में लम्बे समय तक काम किया था और वे बंगाल विधानसभा के सदस्य भी रहे थे। सुभाष चंद्र बोस के विचार बहुत ही ऊंचे थे। अंग्रेज़ सरकार ने उन्हें रायबहादुर का खिताब दिया था। आइये पढ़ते हैं उन्हीं महान आत्मा को समर्पित ” सुभाष चन्द्र बोस पर कविता ” :-
सुभाष चन्द्र बोस पर कविता
आज फिर बात वही कहती हूं आके यहां ।
कितनी कहानी है सुनाई नहीं जाती है ।।१।।
कितने ही पूत बलिदान हुए देश हित ।
कुर्बानी उनकी भुलाई नहीं जाती है ।।२।।
काले कारनामों का छिपाया कैसा कैसा भेद ।
बोल के जुबानी बतलाई नहीं जाती है ।।३।।
कैसे कैसे शौर्य का है काम किया वीरों ने है ।
वीरता ये उनकी सुनाई नहीं जाती है ।।४।।
बेटी हूँ कलम की कलम से दिखाऊँ सच ।
बात सच्ची मुझसे छिपाई नहींं जाती है ।।५।।
नेता जी हमारे मरे नहीं वो शहीद हुए ।
सच्ची तस्वीर ये दिखाई नहीं जाती है ।।६।।
लालसा में गद्दी के था बेच दिया देश मेरा ।
दोगली ये बात है छिपाई नहीं जाती है ।।७।।
कितने भी कर लो जतन मिट जाए पर ।
हिन्द की ये हस्ती मिटाई नहीं जाती है ।।८।।
पढ़िए :- झांसी की रानी पर कविता |Hindi Poem On Jhansi Ki Rani
रचनाकार कर परिचय
यह कविता हमें भेजी है शिवांगी मिश्रा जी ने धौरहरा, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश से।
“ सुभाष चन्द्र बोस पर कविता ” ( Poem On Subhash Chandra Bose In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
धन्यवाद।
Leave a Reply