आप पढ़ रहे हैं ( Sainik Divas Par Vishes Kavita ) सैनिक दिवस पर विशेष कविता :-

सैनिक दिवस पर विशेष कविता

सैनिक दिवस पर विशेष कविता

सीमाओं पर डटें, जो देश की रखवाली करते हैं
बिना स्वार्थ हित लाभ के जो पहरेदारी करते हैं
सर्दी शीत धूप ताप से लड़ते जो प्रतिक्षण हैं
उनकें त्याग वीरता की तो सब कहानी कहते हैं ,

जिनकी इच्छा तृष्णा तो मन में ही दब जाती है
जिनकी सतर्कता से होली दीवाली सब आती है
जिनकी पहरेदारी से ईंद क्रिसमस भी आता है
वरना सबकी ख़ुशी नज़ारें पल में ही दब जाती है,

अपना शीश कटा कर हम पर आंच नहीं आने देता
बात कितनी भी कठिन हो,बात नहीं आने देता
ओ रक्षक भक्षक बन जाता हैं दुश्मनों के टोलों पर
एक एक को मारता हैं, बच कर नहीं जाने देता ,

घर से दूर,क़भी किसी से मग़र नहीं शिकायत करता
किसी पद प्रलोभन ख़ातिर क़भी नहीं ज़ियारत करता
हरदम कर्तब्य निभाता हैं डट कर जी जान से
ख़ुद की ख़ातिर क़भी किसी से कोई नहीं सिफारश करता ,

उनके बल से ही देश में आज़ादी की आहट है
उनके वीर बल से क़भी आती नहीं मुसीबत है
उनकें रूह खून में हरदम सूर्य सी गरमाहट है
फिर भी देखों मुखड़े पर दिखती तो मुस्कुराहट है,

सज़ग सर्तक हरदम रहतें हैं दुश्मनों की चाल से
सिर उच्छेदन कर देते हैं इरादों के अपने भाल से
उनका मज़हब भारत भारती और देश की माटी है
जिसकी रक्षा करते हैं समझकर अपने परिवार से ,

उनके पांवों की धुली माथें पर लगाने लायक है
उनका खून पसीना तो गंगा जल से पावन है
जो उनका चारण गाता हैं,ओ ही असली गायक है
उनके पथ जो चलता है, बनता एक दिन नायक है ।।

पढ़िए :- फौजी पर कविता | कफ़न बाँध के निकलूं मैं


रचनाकार का परिचय

बिमल तिवारी यह कविता हमें भेजी है बिमल तिवारी “आत्मबोध” जी ने जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश से। बिमल जी लेखक और कवि है। जिनकी यह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है :- 1. लोकतंत्र की हार 2. मनमर्ज़ियाँ 3. मनमौजियाँ ।

“ सैनिक दिवस पर विशेष कविता ” ( Sainik Divas Par Vishes Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते है लिखने का हुनर और चाहते है कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply