दया पर कविता
दया पर कविता
सूख गयी है ताल तलैया
ठप बैठे हैं नदी की नैया
चिंगारी सी है दोपहरिया
एक बर्तन पानी धरा करो!
हम पक्षी पर दया करो।
हम पक्षी अब तड़प रहे हैं
नदियां नाले चटक रहे हैं
पानी का आसार कहीं न
हम बेजुबान का भला करो!
हम पक्षी पर दया करो।
भटक-भटक चलते राहों में
तड़प रहें जीवन आहों में
प्यासे प्यासे निकल रहा दम
हो तुम्हीं दयालु दया करो!
हम पक्षी का भला करो।
भोजन राहों में चुग लेते
कम या ज्यादा जो मिल पाते
मांग रहे न और कोई कुछ
बस थोड़ा पानी दिया करो!
हो तुम्हीं दयालु दया करो।
जल पीने को कहां से लाऊं
अपना दुखड़ा किसे सुनाऊं
धरती पर संज्ञान तुम्हीं हो
बस इतना कष्ट किया करो!
हो तुम्हीं दयालु दया करो।
पढ़िए :- प्रेम पर कविता – प्रेम तो अनंत है | Prem Par Kavita
रचनाकार का परिचय
यह कविता हमें भेजी है रामबृक्ष कुमार जी ने अम्बेडकर नगर से।
“ दया पर कविता ” ( Daya Par Kavita ) आपको कैसी लगी ? “ दया पर कविता ” ( Daya Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Leave a Reply