आप पढ़ रहे हैं रामबृक्ष कुमार जी द्वारा रचित विवाह पर हास्य कविता ” बिन बुलाए मेहमान “

विवाह पर हास्य कविता

विवाह पर हास्य कविता

बड़े ठाठ से दावत खाने, पहुंचे गंगू भाई
तन पर सूट बूट पांव में,टांग गले में टाई

कभी घराती कभी बराती,ठन बन दौड़ मचाते
ठाट बाट से कौन पूछता,क्यों किसको बतलाते?

बिन न्यौता के बिना बुलाए,खाना खाने जाते
गांव जवार एक ना छूटे, मस्ती मौज मनाते

घर के समझे यह बराती,या दुल्हे के साथी
दूल्हा समझा होगा कोई, सज्जन पुरुष घराती

चहल पहल थी भीड़भाड़ का, बिजली चमक उजाला
डी जे पर कुछ झूम रहे थे,पी पी मदिरा प्याला

दूल्हा गाड़ी आगे आगे,सजी बराती पीछे
दगता गोला आसमान में, आड़े सीधे तिरछे

द्वारचार पर अगुआई में, चलते सबसे आगे
पहने माला शूट बूट में,जैसे समधी लागे

खुला बफर खाना पर टूटे,टहल टहल खुब खाएं
लेकर खटिया गद्दा बैठे,सोये पांव फैलाये

हुआ सवेरा चंपत हो गये, कहीं नजर ना आएं
देख कोई यह जान न पाए, आये बिना बुलाए

अब बिदाई की बारी थी, होने लगी तैयारी
खोज रहे कुछ कोनी कोना,बच्चे बूढ़े नारी

क्या खोया है खोज रहे क्या,इतना अफरा तफरी
कौन बताता किसे पता था,पैसा था या मुदरी

उधर बिदाई की तैयारी,आफत इधर पड़ी है
हार गले का गायब है अब,दुल्हन सजी खड़ी है

घर आगन का कोना कोना, कहीं तनिक ना बाकी
मिल ना पाया हार गले का, किसने की चालाकी

होने लगा तब एक एक से,सबसे पूछाताछी
होने लगा तलाशी तब भी, हार मिला ना साक्षी

तभी समझ में आया सबके, देखो विडियो ग्राफी
पहचानो है कौन धुर्त वह, घर बरात या साथी

कौन बराती कौन धराती,आया जो धुस अन्दर
इतना हिम्मत हार चुराया,बनके आया बंदर

कोई सगा कोई सम्बंधी,सबको सब पहचानें
गंगू ही बस एक अपरिचित, सबसे थे अन्जाने

हुई रिपोर्ट तब थाना आया,गंगू पकड़ कर आये
हुई कुटाई खूब धुनाई,जोर जोर चिल्लाए

कहने लगे कि मैं हूं गंगू, बिना बुलाए आया
जा जा कर मैं हर बरात में, खाना खाकर आया

तभी दौड़ती आयी लड़की,हार हाथ में लेकर
भूल गयी थी हार भूल से,खुश थी उसको पाकर

बिन बुलाए मत कहीं जाना,न होता सम्मान है
जी ले अपना दो पल जीवन, दो पल ही महान है।

पढ़िए :- शादी पर हास्य कविता | शादी मत करना


रचनाकार का परिचय

रामबृक्ष कुमार

यह कविता हमें भेजी है रामबृक्ष कुमार जी ने अम्बेडकर नगर से।

“ विवाह पर हास्य कविता ” ( Vivah Par Hasya Kavita ) आपको कैसी लगी ? “ विवाह पर हास्य कविता ” के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply