Deepak Par Kavita – आप पढ़ रहे हैं दीपक पर कविता – दीपक हूँ, मैं शुभ दिवाली

Deepak Par Kavita
दीपक पर कविता

Deepak Par Kavita

अदम्य गगन में, बैठा सूरज
आलौकिक, संदेश देता
समर्पण की, नदियाँ भर
नि:स्वार्थ आलोक, बिखराता है।

दीपक हूँ, मैं शुभ दिवाली
मुझसे सजती, आरती थाली
जल-जल कर भी, जगमग करता
हंसना सूरज से, सीखा है।

दीपशिखा, आकर मुझ में
शब्द, स्पर्श, रस, रूप, गंध
उजियारे भर, करती नृत्य
मेरे नेत्र बन, वो रहती है।

ताप ज्वाला से, जलता तन
श्रद्धा से साधना, करता मन
सारी संसृति में, मैं प्रेम पुनीत
तारों की झिलमिल मुझ में है।

दिवा-निशा की,संधि वेला में
मैं मंदिर-मंदिर में, श्रद्धा दिप्त
हर प्रांगण में, प्रकाश पुंज भर
मुझ में सूरज सा, समर्पण है।

पढ़िए :- दीपावली पर कविता -अँधियारा है मिटाना


रचनाकार का परिचय

इली मिश्रा

यह कविता हमें भेजी है इली मिश्रा जी ने।

“ दीपक पर कविता ” ( Deepak Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply