हिंदी गीत – आशीष तेरा माँ

हिंदी गीत – आशीष तेरा माँ

हिंदी गीत - आशीष तेरा माँ

तर्ज : ये बंधन तो प्यार का….

मंदिर में तेरे आकर
अरदास करूं घबराकर
संकट हर ले माँ सारे
मुझको गले लगा कर
तु है तो मैं क्यूँ चिंता करता हूँ ।
तेरे होते मैं क्यूँ डरता हूँ ।।

जब जब मैनें तुझको देखा
धीरज अपना मैं खोया
लिपट के चरणों से मैं
तेरे फूट फूट के रोया
तु है तो माँ मेरा ये जीवन है
तेरे बिन ना मैं आहें भरता हूँ

तु है तो मैं क्यूँ चिंता करता हूँ ।
तेरे होते मैं क्यूँ डरता हूँ ।।

आशीष तेरा माँ पाने
मैं शरण में तेरी आया
कहीं हार ना जाऊं जग में
बस यही सोच घबराया
मेरे दु:ख दर्द तेरा साया
रहे सिर पे ये विनती करता हूँ

तु है तो मैं क्यूँ चिंता करता हूँ ।
तेरे होते मैं क्यूँ डरता हूँ ।।

अखियाँ मेरी पूछ रही है
कब तुझसे मिलना होगा
मुरझाये मन के मोती
कब इनका खिलना होगा
कण कण में बसी तेरी मुरत है
तेरी राहें क्यूं मैं तकता हूँ

तु है तो मैं क्यूँ चिंता करता हूँ ।
तेरे होते मैं क्यूँ डरता हूँ ।।

मंदिर में तेरे आकर
अरदास करूं घबराकर
संकट हर ले माँ सारे
मुझको गले लगा कर
तु है तो मैं क्यूँ चिंता करता हूँ ।
तेरे होते मैं क्यूँ डरता हूँ ।।

पढ़िए :- माँ के लिए गीत – माँ पुकारे बेटे तेरे | Maa Ke Liye Geet


“ हिंदी गीत – आशीष तेरा माँ ” ( Hindi Geet Aashish Tera Maa ) आपको कैसी लगी ? “ हिंदी गीत – आशीष तेरा माँ ” ( Hindi Geet Aashish Tera Maa ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

धन्यवाद।

Leave a Reply