डॉ. एकांत नेगी जी द्वारा रचित हिंदी कविता मेरी दीवानगी –
हिंदी कविता मेरी दीवानगी
हमारी दीवानगी का उन पर हुआ ये असर है,
इश्क़ का हर रंग उन पर हुआ अब बेअसर है
जिंदगी से भी ज्यादा चाहने लगे हैं हम जिनको
उनको नहीं मालूम मगर दुनिया को ये खबर है
जहाँ पड़े कदम तुम्हारे मदहोश हुआ वह शहर है
जिस डगर तुम ले चलो अब हमारी वही डगर है
हुस्न की इंतज़ार में दुल्हन-सी सजी हर मधुशाला
सारे इंतज़ाम हैं यहाँ बाकी इक तुम्हारी कसर है
तुम्हारी इक मुस्कान से गुलज़ार हुआ हर पहर है
इश्क़ के नाम पर पिलाया तुमने कैसा ये ज़हर है
गुज़ारिश है जाने से पहले इतना तो बतलाते जाना
अपने चाहने वालों पर ढाया तुमने कैसा ये कहर है
तुमको पाने की चाहत में बर्बाद हुआ हर नगर है
हमारी हो ना सकी दिल में टीस आज भी मगर है
हर मौसम में हर तरफ होती सिर्फ तुम्हारी ही चर्चा
उदास बहारें फिर महकेंगी साथ तुम्हारा अगर है
कहीं इतराये शाम गुलाबी कहीं इठलाती सहर है
तुम बिन इस जिंदगी की होती नहीं अब बसर है
वीराने खंडहर भी अब इश्क़ की बातें करने लगे हैं
दुनिया कहती हमारी दीवानगी का हुआ ये असर है
पढ़िए :- प्रेम भरी कविता “ मुझसे दूर न जाना ”
रचनाकार का परिचय
यह कविता हमें भेजी है डॉ. एकांत नेगी जी ने।
“ हिंदी कविता मेरी दीवानगी ” ( Hindi Kavita Meri Deewangi ) आपको कैसी लगी? “ हिंदी कविता मेरी दीवानगी ” ( Hindi Kavita Meri Deewangi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Leave a Reply