आप पढ़ रहे हैं ( Hindi Kavita Sab Baaki Hai ) हिंदी कविता सब बाकी है :-
हिंदी कविता सब बाकी है
सब बाकी है,
सब पाना है,
मुझे दूर तक जाना हैं ।
ये मंजिल नहीं है मेरी,
मुझे और कठिनाइयों को निभाना है,
मुझे पाना है।
ये कठिनाईयाँ दोस्त है मेरी,
मुझे राहों में गिराती हैं रुलाती हैं,
फिर खड़ा होना सिखाती हैं।
ये कहती है,
मैं हूँ दुश्मन,
मैं कहती हूँ, तुम दोस्त हो।
तुझ बिन मैं कहाँ समझ पाऊं,
इस जिन्दगी की राहों को।
तुमने ही तो मुझे ताकत दी है।
गिराया इतनी बार तुमने,
अब कठिनाइयाँ का ईलम नहीं।
अब खुशी सहन नहीं होती है,
कठिनाईयों की आदत सी है।
क्योंकि तुम ही तो मेरी दोस्त हो,
साथ निभाया है तुमने,
अब कहाँ छोड़कर जाती हो।
खुशी पल भर की हैं,
और तुम उम्र भर की हो।
रचनाकार का परिचय
यह कविता हमें भेजी है पूजा आचार्य जी ने बीकानेर (राजस्थान) ने।
“ हिंदी कविता सब बाकी है ” ( Hindi Kavita Sab Baaki Hai ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
धन्यवाद।
Leave a Reply