हरीश चमोली जी द्वारा रचित हिंदी कविता पागल ( Hindi Kavita Pagal ) :-

हिंदी कविता पागल

हिंदी कविता पागल

मेरे सपनों को तुम,इस तरह तोड़ो मत।
अपना रुख तुम कहीं,और मोड़ो मत।
कि मर जायेंगे हम,अब तुम्हारे बिना
मेरा साथ तुम यूँ,इस तरह छोड़ो मत।

क्यूँ पागल बनाया,था तुमने मुझे
गर जाना ही था तो,क्यूँ लगाई ये लत।
सुनलो मेरी गुजारिश,तुम न जिद्दी बनों
यूँ कहीं और अपना,दिल जोड़ो मत।

फासला था जरा सा, हमारे दरमियाँ।
दूर होकर भी थे पास,न थे यूँ तन्हां।
तोड़कर मेरा दिल,क्यूँ गए छोड़कर
न तुम खुश हो वहाँ न मैं खुश यहाँ।

वक्त कटता है कैसे,आ बताऊँ तुझे।
सुबह शाम पढ़ता,हूँ तेरे ही खत।
सुनलो मेरी गुजारिश,तुम न जिद्दी बनों
यूँ कहीं और अपना,दिल जोड़ो मत।

हाल-ए-दिल मैं सुनाऊं,तुमको कभी।
संजोये हूँ दिल में, तेरी यादें सभी।
न ढा यूँ सितम कुछ,कर जाऊँ मैं
बन जाओ मेरी या,मर जाऊँ अभी।

मान जाओ बात मेरी,अब बस भी करो
न ठुकराओ मेरी,  बेदाग मोहब्बत।
सुनलो मेरी गुजारिश,तुम न जिद्दी बनों
यूँ कहीं और अपना, दिल जोड़ो मत।

पढ़िए :- विरह पर कविता ” प्रणय को निभाना “


रचनाकार का परिचय

हरीश चमोली

मेरा नाम हरीश चमोली है और मैं उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले का रहें वाला एक छोटा सा कवि ह्रदयी व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने का शौक है और मैं अपनी सकारात्मक सोच से देश, समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जीवन के किसी पड़ाव पर कभी किसी मंच पर बोलने का मौका मिले तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

हिंदी कविता पागल ” ( Hindi Kavita Pagal ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply