आप पढ़ रहे हैं ( Butterfly Poem In Hindi ) तितली पर कविता :-

तितली पर कविता

तितली पर कविता

तितली रानी, तितली रानी
तुम तो बड़ी सयानी हो,
तुम तो सबके मन को भाती हो
फूल पर बैठकर पराग तुम चुराती हो।

फूल तुमको देखकर
अपना रंग बदलते है,
और बच्चे तुम्हें देख
खुशी से खिल उठते है,
सबके मन को भाती हो तुम
सबका प्रिय बन जाती हो,
फूल पर बैठकर पराग तुम चुराती हो।

रंग बिरंगे पंख तुम्हारे
लगते सबको बड़े ही प्यारे,
गाती रहती तुम हो गाने
सबको देख घबड़ाती हो,
फूल पर बैठकर पराग तुम चुराती हो।

गाने तुम्हारे होते प्यारे
एक टक हैं सब तुमको निहारे,
बैठ-बैठ कर फूलों पर
हमसब को खूब लुभाती हो,
फूल पर बैठकर पराग तुम चुराती हो।

पढ़िए :- प्रकृति प्रेम पर कविता “स्वप्नों की दुनिया में जाकर”


प्रकाश रंजन मिश्रनाम :- प्रकाश रंजन मिश्र
पिता :- श्री राज कुमारमिश्र
माता :- श्रीमती मणी देवी
जन्मतिथि :- 05/05/1996
पद-: सहायकप्राध्यापक, वेद-विभाग(अ.), राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान जयपुर परिसर, जयपुर (राजस्थान)
अध्यायन स्थल-: श्रीसोमनाथसंस्कृतविश्वविद्यालय,वेरावल, (गुजरात)
आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान वेद विद्यालय मोतिहारी (बिहार)
वेद विभूषण वेदाचार्य(M.A), नेट, गुजरात सेट, लब्धस्वर्णपदक, विद्यावारिधि(ph.d) प्रवेश
डिप्लोमा कोर्स :- योग, संस्कृतशिक्षण,मन्दिरव्यवस्थापन,कम्प्युटर एप्लिकेशन।
प्रकाशन :- 7 पुस्तक एवं 15 शोधपत्र,10 कविता
सम्मान :- ज्योतिष रत्न, श्री अर्जुन तिवारी संस्कृत साहित्य पुरस्कार से सम्मानित

स्थायीपता :- ग्राम व पोस्ट – डुमरा, थाना -कोटवा ,जिला- पूर्वी चंपारण (बिहार)

( Butterfly Poem In Hindi ) “तितली पर कविता ” के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

 

Leave a Reply