Kavita Par Kavita – आप पढ़ रहे हैं कविता पर कविता ( Kavita Par Kavita ) :-
Kavita Par Kavita
कविता पर कविता
भावों की तरंगिणी में नहाती है “कविता”
ह्रदय की गहराई को छुकर आती है “कविता”
उन्मुक्त हवा सी,विचार गगन में
मुझे उड़ा ले जाती है “कविता”
भाषा,लय,तुकबंद मणियों से
अपनी थाल सजाती है “कविता”
शब्द,छंद,अलंकार से सजकर
दुल्हन सी इठलाती है “कविता”
काव्य सुंदरी,अर्थाभिव्यंजनी
लावण्यमयी बन लुभाती है “कविता”
ममतामयी,कोमल,करुणामयी
‘प्रेम’अपार लुटाती है “कविता”
वनप्रिया बन,मधुकण्ठ धर
गीत प्रिय गुनगुनाती है “कविता”
वाणीपुष्पों के मकरंद से
कवि मन को ललचाती है “कविता”
तभी तो उसकी प्रेयसी बनकर
उसके अधर बस जाती है “कविता”
आदर्श,विचार,प्रेरणा बनकर
नवसृजन कर जाती है “कविता”
पढ़िए :- हिंदी कविता निशा सुन्दरी | Hindi Kavita Nisha Sundari
रचनाकार का परिचय
नाम – जीवनलता विजय शर्मा
माता का नाम – स्व. श्रीमती सावित्रीबाई बिल्लौरे
पिता का नाम – स्व. श्री पँढरीनाथ बिल्लौरे
शिक्षा – एम.ए.सोशियोलॉजी
व्यवसाय – (पूर्व मे 10 वर्ष शिक्षिका रही तथा 10 वर्ष पुलिस कंट्रोल रूम में महिला हेल्प लाईन काउंसलर के पद पर कार्य किया)
अभिरुचि – साहित्य के क्षेत्र मे , गायन, पेन्टिंग ,काव्य
मेरी अन्य उपलब्धियाँ नीचे साझा कर रहीं हूँ।
पता- 201, न्यू हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी मध्य प्रदेश
पुरस्कार – उपलब्धियाँ
- महिला हेल्प लाइन मे श्रेष्ठ कार्य हेतु पूर्व मुख्य मंत्री रंजनाजी बघेल द्वारा सम्मानित किया गया।
- माननीय मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान की अमर कंटक से सौडंवा यात्रा के दौरान बड़वानी जिले में उनके सम्मान में गायन प्रस्तुति दी।
- वर्चुअल कवि सम्मेलन में भाग लिया और श्रेष्ठ कविता के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया
- गायन व चित्र कला मे रुचि होने के कारण कई पुरस्कार प्राप्त किये ।
इसके अलावा अन्य पुरस्कार प्रतीक चिन्ह के रूप में प्राप्त किये।
“ कविता पर कविता ” ( Kavita Par Kavita ) आपको कैसी लगी? Hindi Kavita Akalmand China यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Leave a Reply