अपने प्यार से बिछड़ कर जीना बहुत ही मुश्किल होता है। फिर हमसफ़र तो साथ नहीं होता लेकिन उसकी यादों का कारवां हमेशा साथ रहता है। फिर क्या होता है पढ़िए ” किसी की याद में कविता ” में :-

किसी की याद में कविता

किसी की याद में कविता

हम तो बस यादों के दम पर जिन्दगी जी जाएंगे ।
झेल कर लाखो सितम भी हम तुझे ही चाहेंगे ।।

तुम मेरी आराधना हो साधना हो वंदना,
तुम ही मेरे मन चमन के चंचरिक की कामना,
मृगशिरा सी जल रही मरू भूमि की हो प्रार्थना,
सावनी ऋतु अब तो आके सुन ले मेरी याचना,

भावना के भाव में हम धुन में तेरे गाएंगे ।
हम तो बस यादों के दम पर जिन्दगी जी जाएंगे ।।

तुम मिलो या ना मिलो हम ये भी तो नहीं जानते,
आके दिल की धड़कनों में प्यार को पहचानते,
हिचकियां हिम्मत बढ़ाती हम तो ऐसा मानते,
नाम लेते काम बनते तो ना हम जग छानते,

मौन मन जो न समझे तो किसे समझाएंगे ।
हम तो बस यादों के दम पर जिन्दगी जी जाएंगे ।।

जिन्दगी की दौड़ में हैं आंधियों से सामना,
हर समस्या के समंदर को है हमको लांघना,
दोष दूं मैं वक्त को या मन को दूं उलाहना,
राह ना दिखती हो जिसकी व्यर्थ क्यों फिर चाहना,

प्रेम का अमृत कलश क्या हम कभी पी पाएंगे ।
हम तो बस यादों के दम पर जिन्दगी जी जाएंगे ।।

पा के खोना खो के पाना बस यही एक ख्याल है,
फिर कभी खुद में खो जाना जिन्दगी का जाल है,
क्या सफलता क्या विफलता क्या भ्रमित जंजाल है,
इश्क़ की ऊंची उड़ानों में हम ठन ठन पाल है,

हो भला अंजाम जो भी भूल ना हम पाएंगे ।।
हम तो बस यादों के दम पर जिन्दगी जी जाएंगे ।।

पढ़िए :- हिंदी कविता “तुम याद बहुत आती हो कविता”


रचनाकार का परिचय

जितेंद्र कुमार यादव

नाम – जितेंद्र कुमार यादव

धाम – अतरौरा केराकत जौनपुर उत्तरप्रदेश

स्थाई धाम – जोगेश्वरी पश्चिम मुंबई

शिक्षा – स्नातक

“ किसी की याद में कविता ” ( Kisi Ki Yaad Me Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

 

Leave a Reply