आप पढ़ रहे हैं कविता आया होली का त्योहार :-

आया होली का त्योहार

आया होली का त्योहार

आया होली का त्योहार,
लाया खुशियों का अंबार,
प्रफुल्लित हो पूरा परिवार मजा आ जाएगा ।।

तो कुछ हों रंग गुलाबी लाल,
गाल पे रंग दूं तेरे गुलाल,
ये मौका मिल जाए हर साल मज़ा आ जाएगा ।।

फागुन मस्ती का है मास,
प्यार से आजा मेरे पास,
तुझे मैं रंग लगा दूं खास मज़ा आ जाएगा ।।

तो आजा कर लें अभी धमाल,
रखूंगा तेरा पूरा ख्याल,
लगाऊं अंग-अंग रंग सम्हाल मज़ा आ जाएगा ।।

ये मौका मिले न बारम्बार,
आओ करूं प्यार से प्यार,
भर के स्नेह और सत्कार मज़ा आ जाएगा ।।

तो घर घर बने खूब मिष्ठान,
साथ में हो पूड़ी पकवान,
व खाएं बैठ सभी मेहमान मजा आ जायेगा ।।

ये जीवन ईश्वर की सौगात,
निभाने आजा मेरा साथ,
प्यार से चलने दे दिन रात मज़ा आ जाएगा ।।

कान्हा छेड़ रहें ब्रज नार,
राधा की होली लट्ठमार,
सजा दे होली का श्रृंगार मज़ा आ जाएगा ।।

उड़ा दे रंगो की बौछार,
छोड़ दूं पिचकारी की धार,
पीला दे भंग थोड़ी इस बार मज़ा आ जाएगा ।।

तो होली में मिल जाएं हम,
भुला दे अपनें सारे गम,
मस्त रहें मस्ती में हरदम मज़ा आ जाएगा ।।

छोड़ें कलह कपटता द्वेष,
मिटा के मनमुटाव औ क्लेश,
किसी को पहुंचाए ना ठेस मज़ा आ जाएगा ।।

तो सबको देता हूं आवाज़,
शिकवे गिले मिटा दें आज,
बनाएं सुंदर सभ्य समाज मज़ा आ जाएगा ।।

कोकिल बसंत की धुन गाए,
मधुकर मधुप से मधु चुराए,
जीवन में अमृत भर जाए मज़ा आ जाएगा।।

तो मेरा भारत मेरा देश,
जहां त्योहारों का परिवेश,
ये होली जुड़ने का संदेश मज़ा आ जाएगा ।।

करके सगे सबंधी याद,
मिल जुल रहो सभी आबाद,
ये है जितेंद्र की फरियाद मज़ा आ जाएगा ।।

पढ़िए :- देश भक्ति होली गीत ” खेलें हम सब होली “


रचनाकार का परिचय

जितेंद्र कुमार यादव

नाम – जितेंद्र कुमार यादव

धाम – अतरौरा केराकत जौनपुर उत्तरप्रदेश

स्थाई धाम – जोगेश्वरी पश्चिम मुंबई

शिक्षा – स्नातक

“ आया होली का त्योहार कविता ” ( Kavita Aya Holi Ka Tyohar ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply