कविता अखंडता की अस्मिता

कविता अखंडता की अस्मिता

कविता अखंडता की अस्मिता

अखंडता की अस्मिता को शत्रु छेड़ते हो जब,
तो एकता के जागरण का गान कविता है सुनो,
राष्ट्र की समुन्नति जब अवनति के द्वार हो तो, 
चेतना में प्राण का उत्थान कविता है सुनो,
सिन्धु पार जाने को बजरंगी भूले शक्ति को,
तो जामवंत जो जगाएं शक्ति ज्ञान कविता है सुनो,
राष्ट्र में विधर्मियो की शक्तियों के स्वर बढ़े, 
तो शत्रुओं पे शस्त्र का संधान कविता है सुनो

भारती की आरती उतारती वसुंधरा, 
वसुन्धरा की सावनी फुहार हिन्द है मेरा,
असंख्य योगदान देहदान प्राणदान युक्त, 
त्यागियों तपस्वियों का प्यार हिन्द है मेरा,
जिस धरा को क्रांतिकारीयों ने सींचा शीश देकर, 
उस धरा पे देश बरकरार हिन्द है मेरा,
विश्व को सन्देश शान्ति सभ्यता का दाता देश, 
राष्ट्र भक्ति भाव का विचार हिन्द है मेरा

देवियों से देश के निर्माण को देखा गया, 
पुत्र और परिवार में परिवेश बनाती रहीं,
सभ्यता के अंश को आंचल में समेटे रहीं वो, 
प्यार संस्कार से ए देश सजाती रहीं,
वो योगदान जिजाऊ का जानता समूचा विश्व,
जो सूरमा शिवा को दे आदेश सिखाती रही,
वो झांसी वाली रानी माता पदमिनी भवानी, 
रानी हांडा बलिदानी बस स्वदेश को गाती रहीं ।।

राष्ट्रवादिता की जो मसाल ज्वाल जल रही है,
ज्वाल के उबाल में पुरुषार्थ सच्चा कीजिए ।
देश धर्म में समूचे क्रान्ति का हो शंख नाद, 
शंख नाद से अगाध नाद अच्छा कीजिए ।
देश द्रोहियों से क्रुद्ध युद्ध भी कमाल का हो,
वीरता के भाव का भावार्थ अच्छा कीजिए ।
राष्ट्र रक्षा के लिए बलिदान देना भी पड़े तो, 
कृपया बलिदान देकर राष्ट्र रक्षा कीजिए ।

पढ़िए :- सामाजिक कविता – अब न चलाओ ख़ंजर | Samajik Kavita


रचनाकार  का परिचय

जितेंद्र कुमार यादव

नाम – जितेंद्र कुमार यादव
धाम – अतरौरा केराकत जौनपुर उत्तरप्रदेश
स्थाई धाम – जोगेश्वरी पश्चिम मुंबई
शिक्षा – स्नातक

“ कविता अखंडता की अस्मिता ” ( Kavita Akhandta Ki Asmita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply