गीत – माँ हमको तेरा प्यार मिला

गीत – माँ हमको तेरा प्यार मिला

गीत - माँ हमको तेरा प्यार मिला

कोई पिछले जन्म के अच्छे कर्म
माँ हमको तेरा प्यार मिला ।
चरणों में वंदन करते सभी
माँ सच्चा ये दरबार मिला ।।

कोई ओर हमें अब क्या देगा
इस दर से जो मैनें पाया है,
तरसे जिसे दुनिया सारी
उस हाथ का हमपे साया है,
तु किसी रूप में आजा माँ
तेरे पुण्यों से परिवार मिला ।।

कोई पिछले जन्म के अच्छे कर्म
माँ हमको तेरा प्यार मिला ।
चरणों में वंदन करते सभी
माँ सच्चा ये दरबार मिला ।।

बहे झुठ की गंगा चारों तरफ
देखा ना सच्चा प्यार कहीं,
तेरे चरणों में सुख की छाया है
मुक्ति का मिले अब द्वार यहीं,
तेरा रूप है ममता का सागर
तुझसे ही ये संसार मिला।।

कोई पिछले जन्म के अच्छे कर्म
माँ हमको तेरा प्यार मिला ।
चरणों में वंदन करते सभी
माँ सच्चा ये दरबार मिला ।।

श्रद्धा से शीश झुकाते सभी
करे तेरी जयजयकार यहां,
हर संकट तु हर लेती माँ
भक्तों पे करे उपकार यहां,
तेरी महीमा जग से न्यारी है
परचों का हमें भंडार मिला।।

कोई पिछले जन्म के अच्छे कर्म
माँ हमको तेरा प्यार मिला ।
चरणों में वंदन करते सभी
माँ सच्चा ये दरबार मिला ।।

पढ़िए :- माँ सरस्वती की कविता | मां शारदे इतना उपकार करो


“ गीत – माँ हमको तेरा प्यार मिला ” ( Maa Humko Tera Pyar Mila ) आपको कैसी लगी ? “ गीत – माँ हमको तेरा प्यार मिला ” ( Maa Humko Tera Pyar Mila ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

धन्यवाद।

Leave a Reply