माँ के लिए गीत

माँ के लिए गीत

माँ के लिए गीत

माँ, पुकारे बेटे तेरे जल्दी से तुम आ जाओ।
नयनो में जो प्यास जगी है आके उसे बुझा जाओ।।

माँ, पुकारे बेटे तेरे……

दुर दुर से आए है सबजन तेरी झलक बस पाने को,
सुबह से हो गई शाम रे मैया बैठे हैं भजन सुनाने को,
त्रुटि हुई हो जो वाणी से हमको आके तुम बता जाओ।।

माँ, पुकारे बेटे तेरे……

मीरा से ना भाव है सबके दिल से तुझको चाहतें हैं,
विष की घूँट को छोड़ के दर पे वर ये पाना चाहतें हैं,
सोई जो तकदीर पड़ी है उसको आके जगा जाओ।।

माँ, पुकारे बेटे तेरे……

पार लगा दो मेरी मंज़िल बीच भंवर में नैया है,
तेरे सिवा बोलो माँ जग में मेरा कौन खिवैया है
अटकी हुई हैं सांसे मेरी आके गले लगा जाओ।।

माँ, पुकारे बेटे तेरे……

पढ़िए :- माँ पर हिंदी कविता “माँ तुलसी माँ गंगा है।”


“ माँ के लिए गीत ” ( Maa Ke Liye Geet ) आपको कैसी लगी ? “ माँ के लिए गीत ” ( Maa Ke Liye Geet ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

धन्यवाद।

Leave a Reply