प्रभु पर कविता – पढ़िए सदानन्द प्रसाद जी द्वारा रचित प्रभु पर कविता ” प्रभु ने रचा है ऐसा संसार ” :-
प्रभु पर कविता
प्रभु ने रचा है ऐसा संसार,
जीवों के हैं अनेक प्रकार,
सबके नहीं मिलते आकार,
प्रभु हैं अद्भुत कलाकार।
आप हैं ईश्वर निराकार,
जीवों को बना दिया साकार,
कैसा दिया सबको अधिकार,
दिख रहा विकार-ही-विकार।
कण-कण में हैं बसने वाले,
दुनिया का दुख मिटाने वाले,
सब जीवों के हैं कितने प्यारे !
परम पिता हैं भोले-भाले।
आप हैं पृथ्वी के परमानन्द,
ये अंधकार दूर भगाते नन्द,
कभी साकार न होते अनन्त,
क्षण में करे दुनिया का अंत।
इस सृष्टि के प्रभु रचनाकार,
कभी नहीं रखते हैं अहंकार,
पृथ्वी पर आए बाढ़-अकाल,
प्रभु करते सबका उपकार,
प्रभु हैं एक अद्भुत कलाकार।
ये है प्रभु का मायावी संसार,
जीव-जंतुओं में उभरे प्यार,
कभी जीवों में होता सद्भाव,
कभी-कभी होता बिलगाव।
सर्वव्यापी आंखों से ओझल,
फिर भी दिल उनका कोमल,
संसार में रहते सबल-निबल,
किंतु सबके हैं प्रभु दिलवर।
हमारे प्रभु हैं अनादि-अनन्त,
कोई जान न पाए उनका अंत,
इस जग में नहीं है कोई पंथ,
खोज सका न अनादि-अनन्त।
पढ़िए :- भगवान पर कविता ” मंदिरों के द्वार पर “
रचनाकार का परिचय
यह कविता हमें भेजी है सदानन्द प्रसाद जी ने संग्रामपुर,लखीसराय ( बिहार ) से। इनकी शिक्षा स्नातक,डिप. इन.फार्मेसी है। ये योग प्रशिक्षित हैं व भारतीय खाद्य निगम सेवा से निवृत्त हैं। साथ ही बिहार राज्य उपभोक्ता सहकारी संघ,लि., पटना में निदेशक भी रहे हैं।
प्रारंभ से ही समाज सेवा में इनकी अभिरुचि रही है व समाजवादी विचार धारा रही है। कर्पूरी टाइम्स एवं निरोग संवाद पत्रिका का संपादन कार्य भी इन्होंने किया है। विज्ञान का छात्र होने के बावजूद बचपन से ही हिंदी लेखन-पाठन में अभिरुचि रही है।
सामाजिक ,सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि पर इनकी काव्य रचनायें हैं। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन से जुड़ा हैं और हिंदी काव्य गोष्ठी में भाग लेते हैं।
“ प्रभु पर कविता ” ( Prabhu Par Kavita ) आपको कैसी लगी ? “ प्रभु पर कविता ” ( Prabhu Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Leave a Reply