आप पढ़ रहे हैं ( Nanha Paudha Kavita ) नन्हा पौधा कविता :-

Nanha Paudha Kavita
नन्हा पौधा कविता

नन्हा पौधा कविता

बोया था मिट्टी में बीज
यह सोचकर, पेड़ बनेगा ।
छाया देगा जीव जंतु को ,
फल भी सारा ढेर लगेगा ।।

रोज देखता कब निकलेगा ,
नन्ना मुन्ना अंग सलोना ।
हाथ पाव सा पत्ता कोमल
मेरा हीरा मोती सोना ।।

अंकुर फूटा, पड़ा दिखाई ,
होनहार चिकने पत्ते ।
लगने लगा मुझे अब ऐसा ,
मेरे होंगे सपने सच्चे ।।

समय को किसने पहचाना है,
क्या होगा किसने जाना है ?
जन्म- मरण का चक्र ही ऐसा ,
जो आया उसको जाना है ।।

पीले पड़ गए कोमल पत्ते,
पड़ी जब उस पर काली छाया ।
जीवन से तब हार गया वह,
जब अंत समय उसका आया ।।

सोचा कुछ, हो कुछ जाता है ,
कभी कभी देखा ऐसा है।
लगता कभी अनोखा जीवन
कभी लगता जीवन धोखा है।।

बन न पाया पेड़ बड़ा वह,
ना कर पाया काम बड़ा।
नहीं भरोसा इस जीवन का,
तब नाम समय का काल पड़ा ।।

पढ़िए :- पेड़ बचाओ पर बाल कविता | वृक्ष बचाएं हम


रचनाकार का परिचय

रामबृक्ष कुमार

यह कविता हमें भेजी है रामबृक्ष कुमार जी ने अम्बेडकर नगर से।

“ नन्हा पौधा कविता ” ( Nanha Paudha Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply