नारी शक्ति पर कविता | Best Hindi Poem On Nari Shakti Par Kavita

Hindi Poem On Nari Shakti नारी शक्ति पर कविता :- नारी ही इस सृष्टि की सृजनकर्ता है। उसके होने से ही संसार का अस्तित्व है। उसी नारी को ही समर्पित है यह नारी शक्ति पर कविता ( Nari Shakti Par Kavita In Hindi ) “सृष्टि ने रचा है तुझको” :-

Hindi Poem On Nari Shakti
नारी शक्ति पर कविता

नारी शक्ति पर कविता

सृष्टि ने रचा है तुझको
कुछ करने नया सृजन ,
तुझसे नित जुड़ता जायेगा
अनुपम शाखाओं का बंधन।

जो रोज करे नित नई तपस्या
बन जा उसका तू मीठा फल,
पिया के दिल की धड़कन को
धड़काती रह तू पल पल,
सह न पाये तनिक भी गम
और अपने बाबूल का क्रंदन।

सृष्टि ने रचा है………………..

टिकी हैं सारी उम्मीदें
तुझसे नई फसल की,
सुंदर, मधुर हो गुण परवीन
जैसे अशआर गज़ल की,
बगिया को गुलज़ार बनाना
बनकर मुरली नन्दन।

सृष्टि ने रचा है………………

चाहे जड़वा दे हीरे मोती
चाहे खर पतवार,
तुझसे जुड़ा है सारा जीवन
तुझसे बसता घर संसार,
कर्म करा दे आम की लकड़ी
या फिर बनकर चन्दन।

सृष्टि ने रचा है………………

शुष्क धरा महकाये खुश्बू
पडे़ जहाँ ये पाक कदम,
जुड़ जाये हर ज़र्रा ज़र्रा
बन जाते अनजाने हमदम,
कृष्णा भी गाये गुणगान
है करके लाख जतन।

सृष्टि ने रचा है………………

मुख पर उजली धूप तुम्हारे
पीठ पे काली बदली है,
रावण का करने विनाश
कोख से धरती के निकली है,
शब्दों सा श्रृंगार सजा तु
कर राम के नयनों का वंदन।

सृष्टि ने रचा है……………..

पढ़िए :- मिट्टी की महिमा पर कविता “हाँ मैं मिट्टी हूँ”

“ नारी शक्ति पर कविता ” ( Nari Shakti Par Kavita In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Praveen Kucheria

Praveen Kucheria

मेरा नाम प्रवीण हैं। मैं हैदराबाद में रहता हूँ। मुझे बचपन से ही लिखने का शौक है ,मैं अपनी माँ की याद में अक्सर कुछ ना कुछ लिखता रहता हूँ ,मैं चाहूंगा कि मेरी रचनाएं सभी पाठकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *