भुलाएँ सभी नफरतें और रहें सब मिल जुल कर। होली में करें खूब मस्ती। यही सन्देश दे रही है जगवीर सिंह चौधरी जी द्वारा रचित ( Poem On Holi Festival In Hindi ) होली की मस्ती कविता ” होली का त्योहार है ” :-
होली की मस्ती कविता
होली का त्योहार है ,
सबसे दिव्य अनूप।
सभी मनाएं प्रेम से ,
निर्धन हों या भूप ।।
निर्धन हों या भूप ,
मनाते सब मिल जुलकर।
लगाते रंग – गुलाल ,
प्रेम के रंग में घुलकर ।।
भूलो मन के भेद ,
यही है मेरा कहना ।
मिलो सभी हरषाय ,
और मिलजुल कर रहना ।।
हरि का सुमिरण करो,
प्रेम से बोलो बोली ।
कहे ‘जग्गा’ समझाय,
खेलिए दिल से होली ।।
पढ़िए :- होली पर कविता ” ये रंगों की होली “
रचनाकार का परिचय
यह कविता हमें भेजी है जगवीर सिंह चौधरी जी ने लोहकरेरा, रुनकता, आगरा से।
“ होली पर कविता ” ( Poem On Holi Festival In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
धन्यवाद।
Leave a Reply