Warning Shayari In Hindi – धमकी शब्द पर आधारित शायरी संग्रह ” धमकी की शायरी ” –

Warning Shayari In Hindi
धमकी की शायरी

Warning Shayari In Hindi

धमकी देते हैं जो मुद्दत से, अक्सर हमें गिराने की
औकात नहीं है उनकी अपने पैरों पर खड़े हो पाने की।


अपने वजूद की तलाश में, वो भटकता है दर-बदर
धमकी दी थी जिसने तेरा वजूद मिटा दूंगा।


पगला गया है लगता है या फिर नशे ले रहा है,
वो शख्स जो हमें मिटाने की धमकी दे रहा है।


हमारी शराफत को जो हमारी मजबूरी समझ बैठा है,
धमकी देकर हमें वो अपनी मौत से उलझ बैठा है।


सीना तान कर खड़े हैं, चाहे मौत भी आ जाये,
हम वो शख्स नहीं जो धमकी से घबरा जाएं।


धमकी दी है उसने मिटा देगा मुझे,
नज़र मिलाने की जिसकी हिम्मत नहीं होती।


गलत बात पर चुप रहना नहीं आता
इसीलिए मैं किसी धमकी से नहीं घबराता।


ऐसा होता है किसी की धमकी से डर जाना
जैसे किसी शख्स का जीते-जी मर जाना।


कहाँ दुश्मनों के शहर में हमारा बसर होता
अगर उनकी धमकियों का हम पर कोई असर होता।


उसे लगता है बातों से वो गिरा रहा है हमें
जो शख्स धमकी देकर डरा रहा है हमें।


उस दिन हम जीते-जी मर जाएँगे
जिस दिन हम किसी की धमकी से डर जाएँगे।


ये तो धमकी है कि वो ग़ैर के घर जाएँगे,
हम-नशीं देखना हिर-फिर के इधर आएँगे।


हर बात पे धमकी देना आदत है उसकी
जो रहता डरा-डरा सा है।


धमकियों से डर नहीं लगता
डर लगता है तेरी गद्दारी से बहुत


जो करना है कर ले मिलकर एक दिन
रोज़-रोज़ की धमकियाँ हंसाती है हमें।


पढ़िए :- सफलता के लिए प्रेरित करती कविता | प्रखर धूप में भी चलता चल

” धमकी की शायरी ” ( Warning Shayari In Hindi ) में आपको सबसे बढ़िया शेर कौन सा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply