Aurat Par Kavita – श्वेता गौतम जी की ” औरत पर कविता – बेड़ियाँ “
Aurat Par Kavita
औरत पर कविता
वो तुम्हारी होकर क्यों,
अपनी पहचान भूल जाती है।
सीने में छिपा के दर्द जमाने का,
तुम्हारे लिए मुस्कुराती है।।
एक आह पे तुम्हारी
वो मीलों दौड़ जाती है।
एक औरत ही है ये,
जो सब कुछ भूल जाती है।।
यूँ तो ख्वाहिशें उसकी भी होंगी,
पर तुमसे मिल के दफन हो जाती हैं।
वो गुड़िया रानी पापा की,
देखो कितनी बड़ी नजर आती है।।
पहन कर बेड़ियाँ तुम्हारे नाम की,
तमाम उम्र जीती चली जाती है।
एक औरत ही है ये,
जो सब कुछ भूल जाती है।।
खाने में नखरीली बिटिया,
खाना क्या खूब पकाती है।
जीन्स टॉप में फुदकने वाली,
साड़ी में क्या खूब जँचती है।।
मकान को तुम्हारे घर बनाने में,
खुद का अस्तित्व मिटा देती है।
एक औरत ही है ये,
जो सब कुछ भूल जाती है।।
बीमार होने पर भी रुकती नहीं,
बेशक कामचोर समझी जाती है
घर उसका है भी या नहीं,
इसी के लिए मिट जाती है।।
सब को सम्मान देने में,
आत्म विश्वास तक खो देती है।
एक औरत ही है ये,
जो सब कुछ भूल जाती है।।
माँ बाप भाई बहन को छोड़,
तुम्हारे रिश्तों में रम जाती है।
क्या उसके दिल को भी कभी,
पीहर की याद सताती है?
तुम्हारे दो मीठे बोल के लिए,
फिर क्यों वो रोज गिड़गिड़ाती है?
एक औरत ही है ये,
जो सब कुछ भूल जाती है।।
पढ़िए :- नारी शक्ति स्वरुपा है | नारी शक्ति पर कविता
रचनाकार का परिचय
यह कविता हमें भेजी है श्वेता गौतम जी ने प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से।
“ औरत पर कविता ” ( Aurat Par Kavita ) आपको कैसी लगी? ” Aurat Par Kavita ” के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Leave a Reply