धूप पर कविता

धूप पर कविता

धूप पर कविता

बादलों की झुरमुट
से झांकता सूरज
मानों खेलता नन्हा
ओज से भरा
बालक झांक रहा हो,

चमकता तेज
सुनहरा बदन
रक्त लालिमायुक्त 
धीरे धीरे
मानव दुनिया में
कदम रख
एक टक ताक रहा हो,

मानव में कुलबुलाहट
शुरू हो गई
आहट पाते ही
सूरज का,
किसी अपने
जीवन का आधार
सा इसे 
हर कोई आक रहा हो,

हर्षित तन मन
खिलते मुस्कराते पुष्प
गुनगुनाते भौरों की गूंज
चिड़ियों की चहचहाहट
के कलरव गीत,

मानों
पूरी दुनिया ही
बधाई गीत गा रहा हो,
तन मन मोहक
धूप की सुंदर तेज में
अपने आप को

आन्नदित भाव में विभोर
होने को
सब के सब मांग रहें हो,

यही तो है
जाड़े की धूप
की अपनी रूप
खीच लेता है सबको
अपनी ओर

कर देती है
सबको भाव विभोर
खड़ा कर देती है
घर के बाहर
खुले आसमान के
नीचे 

फिर मिलता है
आनन्द की हिलोर
सब लेते हैं
जाड़े की धूप। 

पढ़िए :- प्रकृति प्रेम पर हिंदी कविता – आसान नहीं उगाना अंकुर | Poem On Nature Love


रचनाकार का परिचय

रामबृक्ष कुमार

यह कविता हमें भेजी है रामबृक्ष कुमार जी ने अम्बेडकर नगर से।

“ धूप पर कविता ” ( Dhoop Poem In Hindi ) आपको कैसी लगी ? “ धूप पर कविता ” ( Dhoop Poem In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply