हिंदी कविता बिखरे सपने | Hindi Kavita Bikhre Sapne

हिंदी कविता बिखरे सपने

हिंदी कविता बिखरे सपने

हिंदी कविता बिखरे सपने

मीठे एहसासों के झोंको संग
तेरी यादों में खो जाता हूँ।
तेरे आँचल रूपी आँगन में
खिलने को इतराता हूँ।।

सोचा था सारा जीवन में
तेरा सहारा बन जाऊंगा
आकाश के नीचे धरती पर
चरणों को तेरे सजाऊंगा
काश ना जाती तु छोड़ हमें
बस यही सोच तड़पाता हूँ
अब टूटे मन की वीणा से
मैं गीत नहीं लिख पाता हूँ।।

मीठे एहसासों………

मन मंदिर में तुम्हें सजाया था
पलकों से सपने रूठ गये
अन्तस मन की पीड़ा में
धैर्य के बाँध सारे टूट गये
टूटी प्रीत की प्याली से में
धोखे का जहर पीता हूँ
बिखर गया तेरी यादों संग
तन्हाई में बस जीता हूँ।।

मीठे एहसासों………

मेरे सपनों के सम्बल में माँ
अवलम्बन कोई ना बन पाया
संजोया था जो प्रेम दिल में
अभिनंदन ना कर पाया
नजरों से छूटे सारे नजारे
मैं पतझड़ बन के जीता हूँ
विछोह की आग में जलकर
गमों का धुआँ पीता हूँ।।

मीठे एहसासों………

चाहत का दिया बुझा करके
क्यूँ रोशनी में मोड़ गयी माँ
छली अंधेरा देकर खंडहर
क्यूँ भटकता छोड़ गयी माँ
बेबसी की धुंधली राहों में
मैं इधर-उधर टकराता हूँ
खामोशी भी रोने लगी है माँ
जब मैं चुप हो जाता हूँ।।

मीठे एहसासों के झोंको संग
तेरी यादों में खो जाता हूँ।
तेरे आँचल रूपी आँगन में
खिलने को इतराता हूँ।।

पढ़िए :- हिंदी कविता ” सपनों की दुनिया “


“ हिंदी कविता बिखरे सपने ” ( Hindi Kavita Bikhre Sapne) आपको कैसी लगी ? “ हिंदी कविता बिखरे सपने ” ( Hindi Kavita Bikhre Sapne ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

धन्यवाद।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *