हिन्दी कविता – शिव शक्ति संकल्प – इस दिव्य काव्य में शिव और शक्ति के अद्वितीय संगम को दर्शाया गया है—जहाँ हर नारी में दुर्गा का स्वरूप जाग्रत होता है और हर पुरुष शिवत्व को धारण करता है। यह कविता हमें याद दिलाती है कि सृष्टि का हर कण पवित्र है और हमारे भीतर वह अपार शक्ति विद्यमान है, जो दुनिया को उजियारा दे सकती है। आइए, इस आध्यात्मिक यात्रा में डूब जाएँ।
हिन्दी कविता – शिव शक्ति संकल्प

शिवालयों से शंखनाद हुआ,
गूंजा यह संदेश,
हर नारी में दुर्गा जागे,
हर पुरुष शिव रूप बन जाए।
हर थिरकन में सृष्टि की लय,
साँसों में ओमकार समाए।
हर नारी में दुर्गा जागे,
हर पुरुष शिव रूप बन जाए।
सृष्टि का हर कण है पावन,
शक्ति का हर रूप अनमोल,
नारी जब सँवारे घर-आँगन,
और रण में भरती हुँकार।
दुर्गा बन संहारे दानव,
काली बन मिटाए अंधकार,
उसकी ममता में विष्णु बसें,
संहार में बसा महेश का सार।
ब्रह्मा-विष्णु-महेश की शक्ति
हर थिरकन में सृष्टि की लय
हर नारी में दुर्गा जागे,
हर पुरुष शिव रूप बन जाए।
पुरुष जब ध्यान में लीन हो,
जटा में गंग बहे अविरल,
डमरू की थाप पर नाचता,
काल भी बन जाए शांत और सरल।
मिट जाए असुरत्व जगत से,
सतयुग सा उजियारा आए।
हर नारी में दुर्गा जागे,
हर पुरुष शिव रूप बन जाए।
पार्वती संग प्रेम है उसका,
अर्धनारीश्वर रूप महान,
हर पुरुष में वही शिवत्व है,
जो त्याग और तप का है ज्ञान।
पढ़िए :- शिव शंकर पर कविता | सच में हो तुम महादेव
रचनाकार का परिचय

यह कविता हमें भेजी है बाल कृष्ण मिश्रा जी ने फ़्लैट नंबर 253, भूतल, श्री कृष्ण अपार्टमेंट, जे-2, सेक्टर 16, रोहिणी, नई दिल्ली से।
“ हिन्दी कविता – शिव शक्ति संकल्प ” ( Hindi Kavita Shiv Shakti Sankalp ) आपको कैसी लगी ? “ हिन्दी कविता – शिव शक्ति संकल्प ” ( Hindi Kavita Shiv Shakti Sankalp ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।


Leave a Reply