हिन्दुओ के पराजय की कड़वी सच्चाई बताने वाली ” हिंदुत्व पर कविता ” –

हिंदुत्व पर कविता

हिंदुत्व पर कविता

जब जब हिंदू हुआ पराजित अपनों की गद्दारी थी।
वरना सेना महाराणा की उन मुग़लों पर भारी थी।।

मुगल वंश के सीने पर जब सूर्यवंश का भाला था।
मानसिंह से राजपूतों ने दखल बीच में डाला था।।

सत्रह बार मोहम्मद गौरी पृथ्वीराज से हारा था।
छलबल का करके प्रयोग उस शूरवीर को मारा था ।।

पृथ्वीराज से हिंद वीर हर जंग में बाजी मार गए ।
पर जयचंद ने की गद्दारी जिससे हिंन्दू हार गए।।

कांपा था औरंगजेब मर्राठों की तलवारों से ।
रक्त रंज साम्राज्य हुआ शिवाजी के तेज प्रहारों से ।।

गद्दारी करने वाला वो ही दुश्मन का राही था ।
मामा वीर शिवाजी का मुगलों का बना सिपाही था ।।

बापूजी थे मौन अहिंसा के अध्याय रहे पढ़ते।
भगत सिंह से युवा वीर फांसी के फंदे पर गए चढ़ते।।

निजी स्वार्थ कर लिया पूर्ण फिर धूर्तों का धन चाट लिया।
उन मुगलों के खातिर तुमने मेरा भारत बांट दिया।।

होश हवास रखो कायम वरना अनर्थ हो जाएगा।
टुकड़ों में बट गया देश तो हिंद कहां कहलायेगा।।

अभी वक्त है जाग उठो हे भारत की संतानों तुम।
राम कृष्ण अर्जुन के वंशज वीरों में बलवान हो तुम।।

वही हौसला लाना है जैसे तब तेग़ संभारी थी।
इस भारत की वीर कहानी सब दुनिया पर भारी थी ।।

पढ़िए :- भगवान राम पर दोहे | Tulsidas Ke Dohe In Hindi


रचनाकार का परिचय

आर्यपुत्र आर्यन

यह कविता हमें भेजी है आर्यपुत्र आर्यन जी ने। आर्यपुत्र आर्यन जी भागवत कथा प्रवक्ता व हिन्दी के रचनाकार हैं। इन्होंने पुस्तकें भी लिखी हैं एवं इनकी कई कविताएं व गीत उपलब्ध हैं।

“ हिंदुत्व पर कविता ” ( Hindutva Par Kavita In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

This Post Has 2 Comments

  1. Avatar
    Sonia

    Bahut achi poem h,kya m is poem ko youtube pr dal skti hu?

    1. Avatar
      ARYAN

      बिल्कुल , जितना अधिक शेयर की जाएगी उतना अधिक हिंदुओ को जाग्रत किया का सकेगा

Leave a Reply