Kavita On Papa In Hindi – आप पढ़ रहे हैं पापा के लिए कविता :-
Kavita On Papa In Hindi
पापा के लिए कविता
मेरे लिए मेरा प्यार हैं मेरे पापा
ईश्वर का दिया हुआ
अनमोल उपहार हैं मेरे पापा
मेरी एक पहचान हैं मेरे पापा
मेरी मुस्कान हैं मेरे पापा
मेरी जिंदगी मेरी जान हैं
मेरी दुनिया मेरा जहान हैं
मेरे पापा
मेरा गुरूर मेरा अभिमान हैं
मेरे पापा
मेरे दुनिया में मेरे लिए
सबसे महान हैं मेरे पापा
मेरे लिए जो सबसे बढ़कर हैं
वो इंसान हैं मेरे पापा
मेरी मुस्कान हैं मेरे पापा.
मेरे दुख में मुझसे ज्यादा
पापा दुखी होते हैं
अपने लिए नहीं मेरे लिए
सपने संजोते हैं
.दूसरों के आगे
बताते हैं खुद को जीरो
पर मेरे लिए मेरे पापा
हैं सुपर हीरो
कभी प्यार से तो कभी
डांट कर मुझे समझाते हैं
कभी गुस्सा करते हैं तो
कभी अपना प्यार जतातें है
मेरे लिए दिन रात
मेहनत करते हैं
धूप -छांव ,ठंडी – गर्मी ना जाने
कितनी परेशानियों से लड़ते हैं..
मेरे खुशियों के लिए अपनी
खुशियों को ठुकरा देते हैं
और मेरी खुशियों को ही
अपनी खुशी बता देते हैं
मेरी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए
अपनी ख्वाहिशों को दफना देते हैं
और मेरी ख्वाहिशों को ही
अपनी ख्वाहिश बता देते हैं
चाहे कितने भी गम हो अपने
दुख छिपाकर मेरे लिए मुस्कुरा देते हैं
इतना सब कुछ सहते हैं
फिर भी किसी से कुछ नहीं कहते हैं
सच में बडे़ महान हैं मेरे पापा
मेरे लिए भगवान हैं मेरे पापा
पढ़िए :- पापा पर कविता “जिनके हम बच्चे है”
रचनाकार का परिचय
यह कविता हमें भेजी है बबीता पटेल आत्मजा श्री परमानंद पटेल, ने रायगढ़, छत्तीसगढ़ से।
“ पापा के लिए कविता ” ( Kavita On Papa In Hindi ) आपको कैसी लगी? ” पापा के लिए कविता ” के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Thank you so much sir ❤✨