आप पढ़ रहे हैं ( Prem Patra Kavita ) प्रेम पत्र कविता “पहला खत” :-

प्रेम पत्र कविता

प्रेम पत्र कविता

प्रेम पत्र के इंतजार में,
पहला खत लिखा था।
कुल दो पंक्तियाँ लिखी उसने,
हमने दो सौ बार पढ़ा था।
दो दिन भी रखने ना दिया पास,
दूसरा खत लिखने का वादा कर
पहला फड़वा दिया था।

क्या ऐसा होता है लव लेटर,
उसने कहा सुनो मेरी डिअर,
मैं शायर नहीं कि लिख भेजूँ शायरी या गजल,
पन्नों को न देख डाल शब्दों पर नजर।

दो पंक्ति के जवाब तीन शब्द में दे देना,
फिर कागज का क्या काम,
ये काम फ़ोन को सौंप देना
ना लिख सको तो कोई बात नही,
इशारों से हमको बता देना।

बस वही था उनका और मेरा
पहला और अंतिम खत,
कभी याद सताए तो लिखकर
फाड़ देने पर हुए दोनों सहमत,
पहले खत की पहली पंक्ति की
अब एहमियत न रही,
दूसरी पंक्ति का विश्वास
ले गयी हमारी किस्मत।

“ प्रेम पत्र कविता ” ( Prem Patra Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply