बाल कृष्ण पर कविता | Beautiful Poem On Bal Krishna In Hindi
बाल कृष्ण पर कविता ( Poem On Bal Krishna In Hindi ) ” बसो मोरे हिरदे में गोपाल “
प्रिय पाठकों, मैं आपको बता दूँ कि भक्ति की शक्ति में भी एक अलग ही आनंद है। प्रेम तो केवल इंसान से ही नहीं अपितु भगवान् से भी होता है बल्कि यूँ कहें की जो मन को भा गया उसी से प्रेम हो जाता है। ऐसा ही वर्णन किया गया है इस बाल कृष्ण पर कविता में गोपियों को भगवान् कृष्ण से प्रेम हो जाता है और अब वो उनकी महिमा का वर्णन करते नहीं थकते और उन्हें अपने हृदय में ही बसने को कह रहे हैं , तो आइये आनंद लेते हैं इस बाल कृष्ण पर कविता का –
बाल कृष्ण पर कविता

बसो मोरे हिरदे में गोपाल।
मोर मुकुट सिर सुन्दर चोटी।
तोरे घून्घर वाले बाल।
बसो मोरे हिरदे में गोपाल।
कमल नयन कजरारी अंखिया।
तोरे गोरे गोरे गाल।
बसो मोरे हिरदे में गोपाल ।
केशर तिलक मोहिनी सूरत।
तोरे गल बैजन्ती माल।
बसो मोरे हिरदे में गोपाल।
कटि पीताम्बर पीत झंगुलिया।
तोरे करधन झूलादार।
बसो मोरे हिरदे में गोपाल।
छम छम पायल चरण पादुका।
तोरे रूप बने मनोहार।
बसो मोरे हिरदे में गोपाल।
अधर धरी अधरा न धरूँगी।
तोरी मुरली करे कमाल।
बसो मोरे हिरदे में गोपाल।
तेरी छवि पे बलि बलि जाऊँ।
ओ प्यारे नंदलाल।
बसो मोरे हिरदे में गोपाल।
कमल पंखुडी से अधर गुलाबी।
तेरी मधुर मधुर मुस्कान ।
बसो मोरे हिरदे मे गोपाल।
दुति दामिनी सी दंत पंक्तिया।
दिल पर करे कुठार।
बसो मोरे हिरदे मे गोपाल ।
ग्वाल बाल सब तुम्हें पुकारे।
आओ माता यशोदा के लाल।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
श्यामा नंदनी खड़ी रभाये।
आओ वंशी धर गोपाल।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
माखन मिश्री दूध मलाई ।
लाला तुमको देऊ खिलाय।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
सोनी सो लल्ला प्यारो सो लल्ला।
तेरी देऊ नजरिया उतार।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
कदम की डार पे वंशी बजाये।
सुने सकल संसार।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
वृंदावन से मथुरा को।
एक न माखन जाय।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
छीन झपट दधि खायके मोहन।
मटकी दे फुडबाय।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
राजा कंस जन्म के दुश्मन।
चोटी से दिये गिराय।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
चंद्र सखी भज बाल कृष्ण छवि।
हरकि हरकि जस गाऊ।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
दामिन के तुम गिरिधर नागर
देखि देखि सुख पाये।
बसो मेरे हृदय में गोपाल ।
पढ़िए :- राधा कृष्ण प्रेम पर कविता “दिल का नज़राना भेजा है कान्हा”
रचनाकार परिचय

मैं सौदामिनी खरे पति स्व0 अशोक खरे।
मैं एक शिक्षिका हूँ रायसेन जिले की निवासी हूँ। हिन्दी साहित्य की सेवा करना अपना सौभाग्य समझती हूँ, सभी रस पर लेखन करना मेरी विधा गीत, गजल, दोहे छंद कविता नज्म आदि है।
अभी तक साझा संकलन, कश्तियो का सफर ,काव्य रंगोली में, तथा मासिक पत्रिका ग्यान सागर मे प्रकाशित हुई है हिन्दी भाषा डाट काम पर भी रचनाऐ प्रकाशित हुई है,नव सृजन कल्याण समिति की फाउन्डर मेम्बर मे मीडिया प्रभारी हूँ ।
“ बाल कृष्ण पर कविता ” ( Poem On Bal Krishna In Hindi ) आपको कैसी लगी? बाल कृष्ण पर कविता के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।