स्त्री पर कविता :- उड़ना चाहती थी | Stree Par Kavita
स्त्री पर कविता स्त्री के प्रति हमारे समाज में बहुत पुरातन समय से यह धारणा चली आती रही है कि वो कभी भी पुरुष की बराबरी नहीं कर सकती। स्त्री की इसी व्यथा को बयान कर रही है यह स्त्री पर कविता :-
Stree Par Kavita
स्त्री पर कविता

उड़ना चाहती थी ,
आसमान की बुलन्दियों को छूना चाहती थी।
नियमों और परम्पराओं का,
जाल ऐसा बुना गया।
न लाँघ सकी वो घर की चौखट को,
घर के भीतर कैद होती चली गयी ।
पूँजीवादी व्यवस्था ने ,
कुछ इस तरह प्रहार किया
स्त्री को स्त्री नहीं
केवल भोग की वस्तु बना दिया ।
स्त्री ने जिनको जन्म दिया,
उसने ही उसको कैद दिया।
स्त्री ही है,
जो तुम्हे जन्म देती ,
माँ के रूप मेंअपनी ममता लुटाती,
पत्नी के रूप में जीनव भर साथ देती।
स्त्री के न होने से,
पुरुषों का जीवन है अधूरा ।
वो स्त्री ही है,
जो मकान को घर बनाती,
वंश को बढ़ाती ।
स्त्रियों से ही धर्म टीका है,
सभ्यता भी स्त्रियों पर है। ।
सृष्टि को नया आयाम देती है
स्त्रियां…..
समाज का ये दोहरापन तो देखिए ,
जो स्त्री को केन्द्र बनाकर,
कविता रचते ,
गीत बनाते,
उन्हें देवी का रूप देते,
फिर बाँध देते हैं,
परंपरावादी बेड़ियोँ से,
और छीन लेते उससे उसकी आजादी।
रचनाकार का परिचय

यह कविता हमें भेजी है प्रीति साव जी ने बहुला , दुर्गापुर ( पश्चिम बंगाल ) से।
“ स्त्री पर कविता ” ( Stree Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।