इंसान के कठिन समय को बताती हुई यह तलाश पर कविता ( Talash Par Hindi Kavita ) “किसे हम ढूंढ रहे हैं “-
तलाश पर कविता
कल से आने वाले कल को,
मैं आज में ढूंढ रहा हूँ।
जीवन के बीते कुछ पलो को,
आज में खोजे जा रहा हूँ।
शायद वो पल हमें मिले जाएं ।।
कहते है कि बीत हुआ समय,
कभी भी वापिस नही आता हैं।
मुंह से बोले शब्द भी कभी,
दोबारा वापिस आ नही सकते हैं।
इसलिए बहुत सोच, समझकर वाणी बोले।
जिसे सुनकर वो आपके हो जाये।।
दिल और मन छोटे होते हैं।
दोनों पर पड़ता हैं वाणी का असर,
जिसके द्वारा कभी कभी बड़ी बड़ी,
दूरियां भी नजदीकियां बन जाती हैं।
और कभी कभी बने बनाये रिश्त,
आपकी वाणी से बिगड़ जाते हैं।।
वैसे तो इस युग में कोई,
किसी का होता ही नही हैं।
फिर भी कुछ तो झूठे और ,
माया चारी रिश्ते होते हैं।
जो दिल और मनकी सुनते हैं।
और इस कलयुग में भी जीवन,
हंसते खिल खिलाते जीत हैं।।
पढ़िए – प्रेरक लघु कविता “पुराने विश्वासों की तोड़ जंजीरें”
परिचय :-
मै संजय जैन बीना जिला सागर (मध्यप्रदेश) का रहने वाला हूँ। वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हूँ। मैं करीब 26-27 वर्षो से बम्बई में एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में कमर्शियल मैनेजर के पद पर कार्यरत हूँ। मास्टर ऑफ़ कॉमर्स के साथ ही एक्सपोर्ट मैनेजमेंट की शैक्षणिक योग्यता हैं।
मुझे बचपन से ही लिखना पढ़ने का बहुत शौक था। इसी कारण से लेखन में सक्रिय हूँ। मेरी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। मैं अपनी लेखनी का कमाल कई मंचों पर भी दिखाता रहता हूँ । इसी प्रतिभा के करण मुझे कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा मुझे सम्मानित किया जा चुका है।
मुम्बई के नवभारत टाईम्स में ब्लॉग भी लिखता हूँ और भी क्षेत्रीय पत्र पत्रिकाओं में भी मेरे गीत, कविताएं और लेख प्रकाशित होते रहते हैं । मुझे लेख,कविताएं और गीत आदि लिखने का बहुत शौक है, जिसके कारण में कई सामाजिक गतिविधियों और समाज सेवी संस्थाओं में भी हमेशा सक्रिय रहता हूँ।
हिंदी भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिले इसके लिए निरंतर प्रयास करता रहता हूँ।
“ तलाश पर कविता ” ( Talash Par Hindi Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
धन्यवाद।
Leave a Reply