भारतीय सैनिक पर कविता ( Bhartiya Sainik Poem In Hindi )  – प्रिय पाठकों पर आज आपके लिए प्रस्तुत है हमारे देश के जाबांज सैनिकों को समर्पित सैनिक पर कविता – भारती की जय कहूँगा  , इस कविता में एक सैनिक का देश के प्रति प्रण बताया गया है कि कैसे वह भारत माँ की सेवा हित कर्तव्य निष्ठ होकर अटूट प्रतिज्ञा लेता है और अपना सम्पूर्ण जीवन निःस्वार्थ भाव से भारत माँ की सेवा में लगा देता है। आइये पढ़ते हैं यह भारतीय सैनिक पर कविता ( Bhartiya Sainik Poem In Hindi ) “भारती की जय कहूँगा” :-

Bhartiya Sainik Poem In Hindi
भारतीय सैनिक पर कविता

जब कभी मैं साँस लूँगा।
भारती की जय कहूँगा।

देश का हर वीर कहता।
लाख विपदा नित्य सहता।
भारती की आन हित मैं
देश सीमा साध रहता।

मौत से भी मैं लड़ूंगा
भारती की जय कहूँगा।

प्राण मेरे भले जायें ।
देश हित के काम आयें।
मस्तक रहे गर्वित सदा
हम सभी को ये सुहाये।

जोश से हुंकार लूँगा।
भारती की जय कहूँगा।

हूँ खड़ा मैं तान सीना।
हाल मुश्किल में भी जीना।
प्रण किया माँ की रक्षा का
दुश्मनों का चैन छीना।

तिरंगा जब हाथ लूंगा।
भारती की जय कहूँगा।

रक्त मेरा खौलता है।
धमनियों में डोलता है।
भारती का विजय नारा
मन सदा ये बोलता है।

अन्तिम क्षणों तक लड़ूंगा।
भारती की जय कहूँगा।

देश मेरा है निराला।
हृदय में है अग्नि ज्वाला।
दृष्टि जिसकी भी बुरी थी
प्राण उसका छीन डाला।

छोड़ सांसे जब मरूंगा।
भारती की जय कहूँगा।

पढ़िए – फौजी की कविता “वीर सैनिक का संदेश”


रचनाकार का परिचय

हरीश चमोली

मेरा नाम हरीश चमोली है और मैं उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले का रहें वाला एक छोटा सा कवि ह्रदयी व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने का शौक है और मैं अपनी सकारात्मक सोच से देश, समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जीवन के किसी पड़ाव पर कभी किसी मंच पर बोलने का मौका मिले तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

भारतीय सैनिक पर कविता ” ( Bhartiya Sainik Poem In Hindi ) आपको कैसी लगी? भारतीय सैनिक पर कविता के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

This Post Has 2 Comments

  1. Avatar
    Mani agarwal

    बहुत सुंदर देशभक्ति से ओत प्रोत कविता

  2. Avatar
    Hindi Pyala

    मणि जी आपकी सुंदर सी प्रतिक्रिया के लिए आपका आभार एवं धन्यवाद, कृपया इसी तरह हमारा मनोबल बढ़ाते रहें।

    धन्यवाद

Leave a Reply