हिंदी कविता कई सपने
तन्हा बैठकरके खुद से,कई सवाल कर रखे हैं।
हाँ मैंने भी दिल में,कई सपने पाल कर रखे हैं।
जिंदगी की राहों पर, कई ख़याल कर रखे हैं।
कुछ चंद मुट्ठीभर पैसे भी, संभाल कर रखे हैं।
खून-पसीना बहाकर,दर्द-ए-गम को भुलाकर,
कुछ काम जिंदगी में मैंने,बेमिसाल कर रखे हैं।
कुछ ख्वाहिशें,तमन्नाएँ ,भी हलाल कर रखे हैं।
हाँ मैंने भी दिल में,कुछ सपने पाल कर रखे हैं।
एक रुपया कमाकर के, चवन्नी दान कर दी।
अपनी जिंदगी ये मैंने, थोड़ी आसान कर दी।
मंदिर-मस्जिद में जाके,कुछ अर्जियां लगाकर,
दिल की थी उलझनें जो,सारी बखान कर दी।
कुछ काम पहले से ही मैंने,कमाल कर रखे हैं।
हाँ मैंने भी दिल में,कुछ सपने पाल कर रखे हैं।
शायद ही कभी किसी का, दिल मैंने दुखाया हो।
जलता चिराग शायद ही,जानबूझकर बुझाया हो।
खुदा के रहम-ओ-करम से,इक़ चाँद पा लिया है,
हाँ शायद ही कभी उसको,फिजूल में रुलाया हो।
न कभी भी किसी से कोई, मलाल कर रखे हैं।
हाँ मैंने भी दिल में,कुछ सपने पाल कर रखे हैं।
पढ़िए :- हिंदी कविता शापित
रचनाकार का परिचय
मेरा नाम हरीश चमोली है और मैं उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले का रहें वाला एक छोटा सा कवि ह्रदयी व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे लिखने का शौक है और मैं अपनी सकारात्मक सोच से देश, समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जीवन के किसी पड़ाव पर कभी किसी मंच पर बोलने का मौका मिले तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।
“ हिंदी कविता कई सपने ” ( Hindi Kavita Kayi Sapne ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
धन्यवाद।
Leave a Reply