आप पढ़ रहे हैं हिंदी कविता विरह वेदना :-

हिंदी कविता विरह वेदना

हिंदी कविता विरह वेदना

मैं विरह की वेदना लिखूं या मिलन की फुहार
अब तू ही बता कैसे लिखूं थोड़े शब्दों में सारा प्यार,

रेत ही रेत है धूप में राह है,
रेगिस्तानों में जीने का ढंग आ गया।

मन निराशा में है अन्तर्मन आशा में है
अब हृदय में लगी उजाले की एक आश है।

जीत ही जीत में शेष कुछ भी नहीं
जन्नतो का सफर इस कदर आ गया ।

मिली आघातों में एक नई सोच है ,
उम्मीदों में गजब का नशा छा गया ।

भावनाएं नहीं दिल की बदली मगर ,
चाहतों में अजब सा जूनू छा गया।

राह विरानो में एक लहर है चली ,
तूफ़ानों में नया मोड़ लाने का मन आ गया ।

सो रहा था मुझको झकझोर कर देखो
सूरज जगाने को खुद आ गया ।

रेत ही रेत है धूप में राह है ,
रेगिस्तानों में जीने का ढंग आ गया ।

पढ़िए :- हिंदी कविता दिल की धड़कन


रचनाकार कर परिचय :-

अवस्थी कल्पनानाम – अवस्थी कल्पना
पता – इंद्रलोक हाइड्रिल कॉलोनी , कृष्णा नगर , लखनऊ
शिक्षा – एम. ए . बीएड . एम. एड

“ हिंदी कविता विरह वेदना ” ( Hindi Kavita Virah Vedna ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply