सपने देखना अच्छी बात है लेकिन उन्हें पूरा जाग कर ही किया जा सकता है। जब सपने रातों को जगाने लगते हैं तो उन्हें पूरा करना हमारा फर्ज बन जाता है। आइये इसी विषय पर पढ़ते हैं ( Motivational Kavita In Hindi ) मोटिवेशनल कविता ” कब तक नींद में ”

मोटिवेशनल कविता

मोटिवेशनल कविता

मेरे सपनों ने आवाज दी है
कब तक नींद में सोता रहेगा।
जीवन के अनमोल क्षणों को
यूं ही बैठे बैठे तू खोता रहेगा।।

क्यों मन की जेल में कैद है
साहस भर के निकल बाहर।
मुश्किलों को दे डाल चुनौती
दुनिया से अलग कुछ कर।।

तेरे स्वयं के भीतर विद्यमान हैं
असीमित शक्तियों का भंडार
एकांत में बैठ पहचान स्वयं को
हरा भरा कर मन का रेगिस्तान।।

पथ में भले हो विपत्तियां अनेक
क्षणभर तुम ना विचलित होना।
समस्या में समाधान छुपा होगा
उसे देख कर तुम ना कभी रोना।।

अपनी पूर्व त्रुटियों से सीखकर
सफलता की उड़ान भरना तुम।
अमूल्य सी किताबों को पढ़कर
आलस्यमयी शत्रु को हरना तुम।।

जीवन जीना स्वयं के अनुसार
समाज के बंधनों को तोड़कर।
निर्माण स्वयं का इतना करना
की सफलता ना जाए छोड़कर।।

हे मानव अब तो तू जाग और
थाम ले अपने जीवन की कमान।
सफलता कदम चूमेगी तेरे किन्तु
तुझको करना होगा अर्जित ज्ञान।

पढ़िए :- सपनों पर कविता| सपनों की दुनिया


नमस्कार प्रिय मित्रों,

सूरज कुरैचया

मेरा नाम सूरज कुरैचया है और मैं उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सिंहपुरा गांव का रहने वाला एक छोटा सा कवि हूँ। बचपन से ही मुझे कविताएं लिखने का शौक है तथा मैं अपनी सकारात्मक सोच के माध्यम से अपने देश और समाज और हिंदी के लिए कुछ करना चाहता हूँ। जिससे समाज में मेरी कविताओं के माध्यम से मेरे शब्दों के माध्यम से बदलाव आए।

क्योंकि मेरा मानना है आज तक दुनिया में जितने भी बदलाव आए हैं वह अच्छी सोच तथा विचारों के माध्यम से ही आए हैं अगर हमें कुछ बदलना है तो हमें अपने विचारों को अपने शब्दों को जरूर बदलना होगा तभी हम दुनिया में हो सब कुछ बदल सकते हैं जो बदलना चाहते हैं।

“ मोटिवेशनल कविता इन हिंदी ” ( Motivational Kavita In Hindi ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply