शिक्षक पर हिंदी कविता :- मेरा प्यारा शिक्षक
यूँ तो जिंदगी स्वयं एक शिक्षक है परन्तु जिंदगी में भी कोई ऐसा मिल जाता है जो हमें जिंदगी जीने का ढंग बता जाता है। ऐसे ही शिक्षक को समर्पित है यह शिक्षक पर हिंदी कविता :-
शिक्षक पर हिंदी कविता
आज शिक्षक दिवस पर,
सभी शिक्षकों को नमस्कार।
आज उन्हीं के कारण में भी हूं एक शिक्षक।
जीवन में हमेशा याद रहता है प्यारा शिक्षक।
जो मेरी गलती पर, प्यार से समझाता था।
हर काम में मुझे शाबाश शाबाश कहता था।
शिक्षक के पुनर्बलन से बच्चा होता मालामाल।
जिसने भी शिक्षक का किया सम्मान वह बना महान।
शिक्षक का बार बार समझाना,पुचकारना।
मीठा-मीठा उलाहना भी लगता है सुहावना।
शिक्षक ने मुझे सिखाया आत्मविश्वास कभी न खोना।
जीवन संघर्ष में आई बाधाओं से कभी मुंह ना मोड़ना।
हर नए मुकाम पर याद आ ही जाता है प्यारा शिक्षक।
ऐसे मेरे महान शिक्षक, प्यारे शिक्षक को।
शिक्षक दिवस पर बारंबार प्रणाम, बारंबार प्रणाम।
- पढ़िए :- अध्यापक पर कविता “गुमराह समाज”

“ शिक्षक पर हिंदी कविता ” ( Shikshak Par Hindi Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
धन्यवाद।